Bihar STET 2025: 12 अक्टूबर नहीं अब इस दिन से होगी बिहार STET की परीक्षा, BSEB ने बदला शेड्यूल, जानिए पूरी खबर
Bihar STET 2025: करीब दो साल के इंतजार के बाद बिहार STET का आयोजन किया जाना है। हालांकि एक बार फिर परीक्षा की तिथि टल गई है। जानकारी अनुसार अब 12 अक्टूबर नहीं बल्कि 14 अक्टूबर को एसटीईटी की परीक्षा होगी।
Bihar STET 2025: बिहार के लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 की तारीखों में बदलाव करते हुए नई तिथि घोषित कर दी है। अब यह परीक्षा 14 अक्टूबर से शुरू होगी। पहले इसका आयोजन 12 से 31 अक्टूबर तक होना था।
CBT मोड में होगी परीक्षा
बीएसईबी ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी। उम्मीदवारों को कंप्यूटर पर ही प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। समिति का कहना है कि इस बदलाव से परीक्षा अधिक पारदर्शी और निष्पक्ष होगी, साथ ही पूरी प्रक्रिया तेज और भरोसेमंद बनेगी। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 11 अक्टूबर को bsebstet.org पर अपलोड किए जाएंगे।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
उम्मीदवार अपने यूज़र आईडी और पासवर्ड की मदद से इसे डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड में नाम, परीक्षा केंद्र, तिथि और समय जैसी सभी जानकारियां दी जाएंगी। परिणाम 16 नवंबर तक घोषित कर दिया जाएगा। STET पास करने वाले अभ्यर्थियों को इस बार भी लाइफटाइम वैलिड सर्टिफिकेट मिलेगा, जिससे वे न केवल शिक्षक भर्ती के लिए पात्र बनेंगे, बल्कि बीपीएससी की परीक्षाओं में भी शामिल हो सकेंगे।
कितने नंबर चाहिए पास होने के लिए?
सामान्य: 50%
पिछड़ा वर्ग: 45.5%
अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 42.5%
SC/ST/महिला/दिव्यांग: 40%
पिछली परीक्षा में पेपर 1 में 73% से ज़्यादा और पेपर 2 में 64% से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए थे। यह आंकड़ा बताता है कि मेहनत और तैयारी से मंज़िल हासिल की जा सकती है।