Bihar ssc exam - अब 13 की जगह 23 हजार रिक्त पद, इंटर लेवल भर्ती के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बढ़ाई सीटों की संख्या, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन
Bihar ssc exam - बिहार कर्मचारी चयन आयोग नेे इंटर लेवल भर्ती परीक्षा के सीटों की संख्या को बढ़ा दिया है। जिसके बाद जल्द ही आवेदन विंडो खोला जाएगा।
Patna - बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इंटर लेवल भर्ती परीक्षा के सीटों की संख्या को बढ़ा दिया है। जहां पहले 12199 रिक्त पद थे। वहीं इसमें लगभग 11 हजार सीटों को बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद रिक्त पदों की संख्या बढ़कर 23,175 हो गई है। रिक्त पदों की संख्या बढ़ने से अधिक संख्या में अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी हासिल करने का मौका मिलेगा।
बीएसएससी के अनुसार 65 विभिन्न विभागों से इंटर स्तरीय पदों के लिए 10976 रिक्तियों की अधियानाएं मिली थीं। जिसके बाद पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन में रिक्त सीटों की संख्या 12,199 को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अब रिक्त सीटों की संख्या 23,175 हो गई है।
15 अक्टूबर से लिए जाएंगे आवेदन
बीएसएससी के द्वार आवेदन की विंडो www.onlinebssc.com पर एक बार फिर से 15 अक्टूबर 2025 से खोली जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2025 तय की गई है। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2025 है। जो अभ्यर्थी पहले बीएसएससी द्वितीय इंटर लेवल भर्ती में आवेदन कर चुके हैं, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। पहले जिन्होंने आवेदन किया था, वे सभी पदों के लिए प्रतियोगी होंगे। यानी उन्हें सभी पदों के लिए आवेदन किया हुआ माना जाएगा।
जनरल कोटे के लिए इतनी सीटें
कुल 23175 वैकेंसी में 35 फीसदी क्षैतिज आरक्षण के तहत 7394 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। 23175 वैकेंसी में 10142 पद अनारक्षित हैं। 3212 पद एससी, 219 पद एसटी, 3974 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 2562 पिछड़ा वर्ग, 767 पिछड़े वर्गों की महिलाओं और 229 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगे।
पहले से 27 लाख आवेदन
परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों की संख्या 27 लाख के करीब है। अब जब सीटों की संख्या बढ़ाने और नए आवेदन लेने का फैसला लिया गया तो यह संख्या 30 लाख के पार जाने की संभावना है।
दो साल पहले निकली थी वैकेंसी
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने लगभग 9 वर्षों के बाद द्वितीय इंटरस्तरीय भर्ती के लिए वर्ष 2023 में वैकेंसी निकाली थी। पहली इंटरस्तरीय परीक्षा के लिए 2014 में विज्ञापन निकाला था। इसका फाइनल रिजल्ट सात साल में पूरा हुआ था। दूसरी इंटरस्तरीय भर्ती के लिए वर्ष 2023 के नवंबर तक आवेदन लिया गया था।
कैसे होगा इस भर्ती में चयन
अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट से होगा।
एग्जाम पैटर्न
- प्रीलिम्स एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। प्रीलिम्स में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित, मानसिक क्षमता से प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 150 प्रश्न होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेगा। पेपर 2 घंटा 15 मिनट की होगी।
इंटर लेवल प्रीलिम्स एग्जाम पासिंग मार्क्स- सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 40 फीसदी, बीसी के लिए 36.5 फीसदी, एमबीसी के लिए 34 फीसदी, एससी एसटी के लिए 32 फीसदी हैं।
नॉर्मलाइज्ड पद्धति से जारी होगा रिजल्ट
विभिन्न शिफ्टों में परीक्षा होने की स्थिति में रिजल्ट नॉर्मलाइज्ड पद्धति से जारी होगा। वैकेंसी से पांच गुना उम्मीदवारों को पीटी में पास किया जाएगा। ये अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठेंगे। सभी वर्गों के लिए आवेदन फीस- 100 रुपये