Bihar Sarkari Naukri: चुनावी साल में बंपर बहाली, बिहार के इन विभागों में इतने पदों पर होगी नियुक्ति, जानिए कब से करे सकेंगे आवेदन
Bihar Sarkari Naukri: चुनावी साल में हर विभाग में बंपर बहाली निकाली जा रही है। इसी बीच कैबिनेट बैठक में एक बार फिर सीएम नीतीश ने कई पदों पर बहाली की स्वीकृति दी है। पढ़िए आगे..
Bihar Sarkari Naukri: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार ने आम जनता और युवाओं को बड़ी सौगात दी है। कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों में 3200 नए पदों की मंजूरी दी गई है, साथ ही कई बड़े फैसले लिए गए हैं। अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, कृषि विभाग, गृह विभाग में नए पदों पर जल्द ही बहाली होगी। नियुक्ति को लेकर जल्द संबंधित विभाग नोटिफिकेसन जारी करेंगे। जिसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी।
3200 पदों पर बहाली की तैयारी
अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण विभाग – 1800 पद
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत नवस्वीकृत 40 आवासीय विद्यालयों में 10+2 तक के नये शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कुल-1800 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर 10+2 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक पदों यथा प्रधानाध्यापक के 40, विद्यालय अध्यापक (कक्षा 11-12) के 760, विद्यालय अध्यापक (कक्षा 6-10) के 360 एवं विद्यालय अध्यापक (कक्षा 1-5) के 280 तथा गैर शैक्षणिक के कुल 360 पदों अर्थात कुल 1800 पदों के सृजन की स्वीकृति कैबिनेट बैठक में दी गई है।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग – 25 पद
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना अंतर्गत दो (02) नये प्रशाखा यथा-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रशाखा तथा लेखा एवं बजट प्रशाखा का गठन एवं कुल 25 (पचीस) पदों के सृजन किया गया है। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना के क्रियाकलापों में गतिशीलता लाने, विभाग एवं संलग्न कार्यालयों के स्थापना, लेखा एवं बजट से संबंधित सभी कार्यों का सुचारू रूप से संपादन, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के अनुपालन तथा राज्य अंतर्गत कला एवं संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं विकास संबंधी कार्यों का सुगम संचालन किया जा सकेगा।
कृषि विभाग – 47 पद
भूमि संरक्षण निदेशालय (कृषि विभाग) बिहार, पटना के लिए स्वीकृत सांख्यिकी सहायक का 01 पद एवं कनीय अभियंता का 46 पद कुल 47 पदों की प्रत्यर्पण की स्वीकृति दी गयी।
विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा – 414 पद
बिहार सरकार ने विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित 38 राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में शैक्षणिक पदों के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय AICTE (अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली) के मापदंडों और नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। प्राध्यापक के 23, सह-प्राध्यापक के 64, सहायक प्राध्यापक के 150 पर नियुक्ति होगी। प्राध्यापक के 04, सह-प्राध्यापक के 24 और सहायक प्राध्यापक के 164 पदों का प्रर्त्यपण किया जाना है।
विधि विभाग – 49 पद
बिहार सरकार ने विधि विभाग और उसके संलग्न कार्यालयों (महाधिवक्ता कार्यालय को छोड़कर) में कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए अनुसचिवीय कोटि के 34 पदों के सृजन का प्रस्ताव तैयार किया है। विभागीय पुनर्गठन और नई प्रशाखाओं/कोषांगों के गठन के बाद यह जरूरत महसूस की गई कि पर्याप्त पद नहीं होने से कामकाज प्रभावित हो रहा है। अब इन नए पदों के सृजन से विभागीय कार्यप्रणाली को गति मिलेगी। इन 34 पदों के सृजन पर प्रतिवर्ष ₹1,61,46,900 (एक करोड़ इकसठ लाख छियालिस हजार नौ सौ रुपये) का व्यय अनुमानित है।
गृह विभाग – 860 पद
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 के लागू होने के बाद बिहार सरकार ने अभियोजन सेवा संवर्ग को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत राज्य में अभियोजन संवर्ग के कुल 760 नए पद सृजन का प्रस्ताव तैयार किया गया है। अभियोजन सेवा संवर्ग और अधीनस्थ संवर्ग में 760 नए पद सृजित होंगे। वहीं, 18 सहायक अभियोजन पदाधिकारी के पदों को समाप्त किया जाएगा। अभियोजन सेवा के विभिन्न कोटि के पदनामों में परिवर्तन भी किया जाएगा। साथ ही बिहार राज्य के पूर्व से स्थापित 13 जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में सहायक जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी एवं 12 नवसृजित जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों के संचालन हेतु जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी, सहायक जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य अनुसचिवीय पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।