UP Crime: इंस्टाग्राम से मिले धोखे ने महिला को मिली मौत! जानें कैसे 26 साल के युवक को आया गुस्सा और कर दिया बड़ा कांड

UP Crime: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में युवक ने इंस्टाग्राम से हुई दोस्ती के बाद प्रेमिका की हत्या कर दी। महिला की असल उम्र और धमकियों के खुलासे ने केस को सनसनीखेज बना दिया।

UP Crime
इंस्टाग्राम के फिल्टर ने ले ली जान- फोटो : social media

UP Crime: आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया जहां रिश्तों को जोड़ रहा है, वहीं कई बार यही रिश्ते अपराध की वजह भी बन जाते हैं। मैनपुरी का हालिया हत्याकांड इसी का उदाहरण है। आरोपी युवक अरुण राजपूत की मुलाकात इंस्टाग्राम पर एक महिला से हुई। महिला अपनी आकर्षक फिल्टर लगी तस्वीरें भेजकर युवक को मोह लेती थी। दोस्ती जल्द ही प्रेम संबंधों में बदल गई और मुलाकातें होटल तक पहुंच गईं, लेकिन हकीकत तब सामने आई जब युवक को पता चला कि उसकी ‘प्रेमिका’ दरअसल 52 वर्षीय विवाहित महिला रानी है। रानी न केवल उससे पैसों की मांग करने लगी बल्कि शादी का दबाव और परिवार को फंसाने की धमकी भी देने लगी।

हत्या की साजिश और घटना का खुलासा

धमकियों और दबाव से परेशान युवक ने हत्या की योजना बनाई। 10 अगस्त को उसने रानी को मैनपुरी बुलाया। भावंत चौराहे पर मुलाकात के बाद दोनों खरपरी बंबा की तरफ गए। इसी दौरान अरुण ने रानी की चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव वहीं छोड़कर फरार हो गया।11 अगस्त की सुबह महिला का शव झाड़ियों में मिला। पुलिस ने शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन असफल रही। अज्ञात में पोस्टमार्टम कर शव का अंतिम संस्कार भी करा दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई, जिसके बाद हत्या का केस दर्ज हुआ।

पुलिस की तफ्तीश और आरोपी की गिरफ्तारी

इस ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी। सीओ सिटी संतोष कुमार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस, सर्विलांस और एसओजी की टीमों ने जांच शुरू की। मोबाइल फोन की बरामदगी ने केस का रुख बदल दिया और अंततः आरोपी अरुण राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ में अरुण ने पूरे हत्याकांड की कहानी कबूल कर ली। वह गुड़गांव में ट्रैक्टर चलाता था और डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर रानी से दोस्ती हुई थी। पैसे और शादी के दबाव से तंग आकर उसने यह कदम उठाया।