मतगणना में गड़बड़ी हुई तो सड़कों पर नेपाल जैसा होगा नजारा..., सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण देकर फंस गए राजद एमएलसी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Patna - पटना साइबर थाने में राष्ट्रीय जनता दल के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी)सुनील सिंहके खिलाफभड़काऊ और अपमानजनकबयान देने के आरोप में गंभीर शिकायत दर्ज की गई है। यह शिकायत साइबर थाने की पुलिस अवर निरीक्षकखुशबू कुमारीद्वारा 13 नवंबर, 2025 को दर्ज कराई गई है। शिकायत में कहा गया है कि एमएलसी सुनील सिंह ने सोशल मीडिया/इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों पर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के संबंध में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया।

'सड़कों पर नेपाल जैसा नज़ारा दिखेगा' बयान पर विवाद

शिकायतकर्ता के अनुसार, सुनील सिंह ने कथित तौर पर मतगणना में "गड़बड़ी"होने का आरोप लगाते हुए एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप राज्य में "सड़कों पर नेपाल जैसा नज़ारा दिखेगा।"पुलिस अधिकारी ने अपनी शिकायत में इस बात पर जोर दिया है कि यह बयान लोगों के बीचघृणा और वैमनस्यकी भावना पैदा करने, लोक शांति भंग करने, तथा विभिन्न वर्ग और समुदायों के विरुद्ध अपराध करने को उकसाने की क्षमता रखता है, जिससे राज्य मेंविधि-व्यवस्था की गंभीर समस्याउत्पन्न हो सकती है।

कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज, जांच शुरू

पुलिस अवर निरीक्षक खुशबू कुमारी के आवेदन के आधार पर, पटना साइबर थाने में एमएलसी सुनील सिंह के खिलाफ तत्काल केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस नेभारतीय न्याय संहिता (BNS) औरलोक प्रतिनिधित्व अधिनियम (RPA) की कई गंभीर धाराओं का इस्तेमाल किया है। दर्ज की गई प्रमुख धाराओं में BNS की धारा 174,353,352,123(4)125 के तहत साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया है।

मामले की जिम्मेदारी डीएसपी को सौंपी गई

एफआईआर दर्ज होने के बाद, मामले की जांच एक वरिष्ठ अधिकारी को सौंपी गई है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक (DySP) स्तर के अधिकारी को इस केस की विस्तृत छानबीन करने का निर्देश दिया गया है। DySP मिथलेश कुमार को इस संवेदनशील मामले की जांच की जिम्मेदारी मिली है। 

फिलहाल, पुलिस एमएलसी सुनील सिंह के कथित सोशल मीडिया बयानों की प्रमाणिकता की जांच कर रही है और यह पता लगा रही है कि क्या ये बयान कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा करने के इरादे से दिए गए थे।

रिपोर्ट - अनिल कुमार