Bihar News: मुजफ्फरपुर में अगलगी का मामला, राजद प्रतिनिधिमंडल ने जताया शोक, प्रशासन से मदद की अपील
Bihar News: सकरा प्रखंड के रामपुरमणि गांव की दलित बस्ती में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जब बिजली के हाई वोल्टेज तार की चिंगारी से भीषण आग लग गई। राजद का एक स्थानीय प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल पर गया और...

Bihar News: मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के रामपुरमणि गांव की दलित बस्ती में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जब बिजली के हाई वोल्टेज तार की चिंगारी से भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद गैस सिलेंडरों में विस्फोट होने लगे, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया और करीब 65 घर जलकर राख हो गए। इस दर्दनाक हादसे में चार मासूम बच्चों की जान चली गई।स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगते ही पूरे बस्ती में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे, लेकिन कई लोग आग की चपेट में आ गए। बच्चों को बचाने की कोशिशें भी नाकाम रहीं। आग ने कुछ ही देर में पूरे बस्ती को घेर लिया और सिलेंडरों में हुए विस्फोटों ने हालात को और भयावह बना दिया।घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का स्थानीय प्रतिनिधिमंडल मौके पर पहुंचा और पीड़ित परिवारों से शोक संवेदना प्रकट की।
राजद प्रतिनिधिमंडल ने पहुंचकर जताया शोक
राष्ट्रीय जनता दल का एक स्थानीय प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल पर गया और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की।प्रतिनिधिमंडल में सनत कुशवाहा (राजद नेता), लाल बाबू राम (पूर्व विधायक), खुर्शीद आलम (कुढ़नी प्रखंड अध्यक्ष), सुरेश राय (जिला परिषद सदस्य),अहमद रज़ा (युवा राजद जिला मीडिया प्रभारी),रंजन यादव (युवा प्रखंड अध्यक्ष, कुढ़नी),अमरेंद्र यादव, अमित यादव (स्थानीय युवा राजद नेता) शामिल थे।राजद प्रतिनिधियों ने अंगवस्त्र वितरित किए और सरकार से मुआवजे तथा पुनर्वास की मांग की।
प्रशासन से मदद की अपील
पीड़ित परिवारों ने सरकार से तत्काल राहत और पुनर्वास सहायता, मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा, और स्थायी समाधान की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
रिपोर्ट- नरोत्तम सिंह