India-Pakistan War ceasefire - पाकिस्तान से युद्ध के सीजफायर के बाद तेजस्वी ने पीएम मोदी से की मांग, तुरंत उठाएं यह कदम
India-Pakistan War ceasefire - पाकिस्तान के साथ सीजफायर के ऐलान के बाद अब तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से आग्रह किया है कि वह इस मामले में पूरी जानकारी देने के संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए।
Patna – भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा हो गई है। दोनों देशों ने इस पर अपनी सहमति दे दी है। जिसके बाद अब तेजस्वी यादव ने केंद्र की मोदी सरकार से बड़ी मांग कर दी है। तेजस्वी ने कहा कि इस पूरे मामले में केंद्र को तत्काल संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए और इस पूरे मामले में जानकारी देश को देनी चाहिए।
तेजस्वी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है
प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर पहलगाम की आतंकी घटना से लेकर सीजफायर तक तिथिवार और बिंदुवार जानकारी देते हुए देश को भरोसे में लें ताकि समस्त भारतवासी संसद के माध्यम से एक स्वर एक ध्वनि में भारतीय सेना के शौर्य, वीरता और पराक्रम को धन्यवाद देते हुए विभिन्न पहलुओं पर विचार रखें और आतंक की प्रयोगशाला चलाने वाले देश “आंतकिस्तान“ को समस्त भारत वर्ष से एक साझा संदेश जाए।
क्यों अहम है यह सीजफायर?
पाकिस्तान की ओर से पिछले चार दिनों में ड्रोन, मिसाइल और तोपों के ज़रिए करीब 36 ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई। वहीं भारत ने इन हमलों का सख्त जवाब देते हुए तीन एयरबेस सहित कई आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया। इस संघर्ष विराम से दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति पर फिलहाल विराम लगा है, लेकिन भरोसे की बहाली के लिए यह पहला कदम माना जा सकता है।