Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा हत्याकांड में एक और बड़ी कार्रवाई, 10 आरोपी गिरफ्तार, तौसीफ-निशु सब धराएं
Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बंगाल के गेस्ट हाउस से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है इस मामले में गिरफ्तारी की संख्या 10 हो गई है।
राजधानी पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं इस मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसी बीच इस घटनाकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, कुख्यात हिस्ट्रीशीटर चंदन मिश्रा हत्याकांड में एक और बड़ी कार्रवाई की गई। कोलकाता के आनंदपुरी इलाके में चल रही बिहार और बंगाल STF की छापेमारी में तीन और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, जिससे इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड में गिरफ्तारियों की कुल संख्या 10 हो गई है।
कोलकाता के गेस्ट हाउस से गिरफ्तारी
गिरफ्तारी आनंद बाजार इलाके के एक गेस्ट हाउस से हुई है। पुलिस ने यहां से सचिन सिंह, हरीश कुमार, तौसीफ बादशाह, यूनुस खान और हिरासत में लिया है। इस दौरान पुलिस ने सफेद रंग की एक कार भी जब्त की है। जिसका इस्तेमाल आरोपियों द्वारा भागने के लिए किया गया था। गेस्ट हाउस में मिले लोगों में से एक संदिग्ध के पैर में चोटें आईं और उसे एम्बुलेंस में ले जाया गया.
STF की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी
कोलकाता में बिहार और कोलकाता STF की संयुक्त टीम देर रात तक कई इलाकों में छापेमारी करती रही। इससे पहले पांच अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी। अब ताजा कार्रवाई में तीन और की गिरफ्तारी के बाद कुल संख्या आठ हो गई है, जबकि सूत्रों के अनुसार दो और गिरफ्तारियां पटना और बक्सर से की गई हैं। यानी अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
आरोपी हत्या के बाद पहुंचे थे बंगाल
जांच में सामने आया है कि चंदन मिश्रा की हत्या के बाद आरोपी गया, बरही और रांची होते हुए पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। जहां वे कोलकाता में एक गेस्ट हाउस में छिपे हुए थे। STF ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर छापेमारी की। जानकारी अनुसार कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद STF की टीम आरोपियों को पटना लेकर आएगी। जहां उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी। पुलिस को इस हत्याकांड में साजिश, फंडिंग और नेटवर्क को लेकर कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है।
गिरफ्तारियों में शामिल बड़े नाम
सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में तौसीफ और निशु जैसे नाम भी शामिल हैं जो इस हत्याकांड की योजना में मुख्य भूमिका निभा चुके हैं। पुलिस की टीम लालबाजार थाने में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की पटना के पारस अस्पताल में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की जिम्मेदारी शेरू सिंह गिरोह पर मानी जा रही है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद राज्य में अपराध और गिरोहबाजी को लेकर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे थे।
पटना से अनिल की रिपोर्ट