Bihar Politics: हम उनका वेलकम...सीएम नीतीश के बेटे की राजनीति में एंट्री को लेकर क्या बोले चेतन आनंद, जानिए...
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। इसी बीच सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर भी सियासी हलचल तेज है। इसी बीच चेतन आनंद ने बड़ा बयान दिया है...
Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार की राजनीति में आने को लेकर विधायक चेतन आनंद ने कहा कि निशांत जी को राजनीती में जरूर आना चाहिए। इससे किसी को मिर्ची क्यों लग रही है? अगर लग रही है तो बताएँ। पढ़े-लिखे नौजवान राजनीति में आएंगे, यह तो स्वागत योग्य बात है।
निशांत को लेकर क्या बोले चेतन
उन्होंने आगे कहा कि इंजीनियर निशांत कुमार जैसे नॉलेज रखने वाले लोग जब राजनीति में आते हैं तो राजनीति सुधरती है। हम पहले से कहते आए हैं कि उनका राजनीति में आना जरूरी है और हम उन्हें वेलकम करते हैं। अब साफ है कि निशांत कुमार की एंट्री ने सियासी समीकरणों में नई हलचल पैदा कर दी है और विरोधियों की बेचैनी भी बढ़ा दी है।
विपक्ष को न्यायालय पर भरोसा नहीं
वहीं विधायक चेतन आनंद ने महागठबंधन और राहुल गांधी की पदयात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सब वही लोग कर रहे हैं जिन्हें न्यायालय पर भरोसा नहीं है। जब मामला सुप्रीम कोर्ट में गया हुआ है तो उसके ऊपर इस तरह की राजनीति कर लोगों को भड़काना कहीं से भी उचित नहीं है। जो डरपोक होते हैं, उन्हीं में बौखलाहट होती है।
विपक्ष पर जोरदार हमला
विपक्षी द्वारा विधायक चेतन आनंद को बाहरी बताए जाने पर उन्होंने तीखा वार करते हुए कहा कि खुद बहार रहने वाले लोग मुझे बाहरी कहते है। मुझे तो शिवहर के आम जनता आज़ भी बउआ विधायक कहते हैं। ऐसा समान और प्यार किसे मिलेगा, बाहरी कहने वाले बरसाती मेढ़क की तरह टर्र टर्र कर रहे है, अपने विकास और लोगों के स्नेह के बदौलत फिर से जदयू के उम्मीदवार के रूप मे चुनाव मे उतरेंगे।
शिवहर से मनोज कुमार की रिपोर्ट