Chhath Puja 2025: छठ पूजा को लेकर दो दिनों के लिए बदल जाएगा पटना का ट्रैफिक नियम, इन रास्तों पर गाड़ियों का परिचालन बंद, कहीं जाने से पहले जान लें नया रुट

Chhath Puja 2025: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पटना जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। घाटों पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए शहर में दो दिनों तक विशेष ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा।

दो दिनों के बदल जाएगा पटना का ट्रैफिर नियम - फोटो : social media

Chhath Puja 2025: दिपावली के बाद बिहार में छठ पूजा को लेकर तैयारी तेज है। छठ पूजा को लेकर घाटों का जायजा लिया जा रहा है। इसी बीच छठ पूजा को लेकर दो दिनों के लिए पटना का ट्रैफिक रुट भी बदल जाएगा। दरअसल, छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पटना में 27 और 28 अक्टूबर को यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक और 28 अक्टूबर को रात 2 बजे से सुबह 8 बजे तक अशोक राजपथ और जेपी गंगा पथ पर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। इस दौरान केवल अग्निशामक वाहन, एम्बुलेंस, मरीज या शव वाहन और छठव्रतियों के वाहन ही चल सकेंगे।

ट्रैफिक नियम कब लागू रहेंगे?

ट्रैफिक में बदलाव दो चरणों में किया गया है। पहला चरण 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक या जब तक सड़कों पर भीड़ सामान्य नहीं हो जाती। दूसरा चरण में 28 अक्टूबर को सुबह 2 बजे से 8 बजे तक या यातायात सामान्य होने तक लागू होगा। इन पाबंदियों से अग्निशामक वाहन, एंबुलेंस और आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है।

अशोक राजपथ पर गाड़ियों का प्रवेश वर्जित

छठ के दौरान अशोक राजपथ पर सबसे सख्त व्यवस्था रहेगी। कारगिल चौक से दीदारगंज तक किसी भी सामान्य वाहन का परिचालन नहीं होगा। केवल आपातकालीन और प्रशासनिक वाहन ही चल सकेंगे। छठ व्रतियों के लिए खजांची रोड से प्रवेश की अनुमति होगी। जहां वे अपनी गाड़ियां पटना कॉलेज और साइंस कॉलेज परिसर में पार्क कर सकेंगे। कारगिल चौक से शाहपुर की ओर छठ व्रतियों के वाहन सामान्य रूप से चल सकेंगे।

जानिए वैकल्पिक मार्ग 

ट्रैफिक पुलिस ने शहर के विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्जन, वनवे और विशेष पार्किंग की व्यवस्था की है। 27 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से शाम 6:30 बजे तक और 28 अक्टूबर को सुबह 3 बजे से 6 बजे तक दीघा मोड़ से आशियाना मोड़ तक (उत्तर से दक्षिण दिशा में) यातायात बंद रहेगा। इस दौरान रामजीचक मोड़ से नहर रोड होकर वाहन नेहरू पथ की ओर जाएंगे। गायघाट जाने वाले छठव्रतियों के वाहनों को कंगन घाट, चौक थाना मोड़, सिटी स्कूल और मंगल तालाब परिसर में पार्क कराया जाएगा। जहां से श्रद्धालु पैदल घाट तक पहुंचेंगे। पुराने या न्यू बाइपास मार्ग से धनकी मोड़, शीतला माता मंदिर और बिस्कोमान गोलंबर होकर आने वाले वाहन हथिया बागान, लोहा गोदाम और मेडाज हॉस्पिटल के पास पार्क किए जाएंगे। चौक शिकारपुर आरओबी से पूरब जाने वाले वाहनों की पार्किंग गुरु गोविंद सिंह आरओबी के नीचे और पटना साहिब स्टेशन के पास होगी।

यहां बनेगा पार्किंग स्थल

जेपी गंगा पथ पर 27 और 28 अक्टूबर को दीघा गोलंबर से दीदारगंज तक दोनों लेन में परिचालन बंद रहेगा और किसी भी वाहन को पार्किंग की अनुमति नहीं होगी। यू-टर्न लेने या दीघा गोलंबर से मार्ग बदलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दीघा पहुंचने वाले वाहन एलसीटी अंडरपास से निकासी करेंगे। जेपी सेतु के पूर्वी घाट और गेट-93 घाट की ओर जाने वाले वाहन रेलवे ब्रिज के पूरब निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क किए जाएंगे, जबकि अन्य घाटों पर प्रवेश और निकास के लिए अंडरपास मार्ग का उपयोग अनिवार्य होगा। कुर्जी और बांस घाट की व्यवस्था के तहत कुर्जी मोड़ से आने वाले वाहन गंगापथ के नीचे बने अंडरपास से उत्तर दिशा में बने पार्किंग स्थल तक जाएंगे।

हाजीपुर जाने के लिए गांधी सेतु का करें उपयोग

जेपी गंगा सेतु पर 27 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से शाम 7:30 बजे तक और 28 अक्टूबर सुबह 3 बजे से 6 बजे तक पटना की ओर ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। बस, ट्रक और हाईवा जैसे भारी वाहनों का पुल पर प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सोनपुर/हाजीपुर जाने के लिए महात्मा गांधी सेतु का उपयोग करें। इसके अलावा, दीघा गोलंबर से दीदारगंज तक जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर दोनों दिशाओं में वाहनों का परिचालन और पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। पटना ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। श्रद्धालुओं और व्रतियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल को घाटों और प्रमुख सड़कों पर तैनात किया जाएगा।