Bihar Politics: चिराग-नीतीश में बढ़ी दरार ! नीतीश सरकार को बचाने वाले चेतन आनंद को लोजपा सांसद ने बताया 'गुंडा', दे दिया गजब का बयान

Bihar Politics: चिराग पासवान के जीजा ने सीएम नीतीश के सबसे मुश्किल समय में साथ देने वाले विधायक के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है, लोजपा सांसद ने चेतन आनंद को राजद का गुंडा बताया है..पढ़िए आगे..

सांसद जी के अजब गजब बयान - फोटो : social media

Bihar Politics: राजनीति आरोप-प्रत्यारोप के बिना निरर्थक है। सत्ता पक्ष विपक्ष एक दूसरे को लेकर बयानबाजी से पीछे नहीं हटते हैं। लेकिन क्या हो जब नेता जी, सांसद जी या विधायक जी को बयानबाजी करने की लत लग जाए। अगर नेताजी को बयानबाजी की लत लग जाएगी तो नेता जी ना आव देखेंगे ना ताव बस बयानबाजी कर देंगे। अब वो बयान अपनी पार्टी पर कर रहे, या खुद से जुड़े किसी दल पर कर रहे हैं या अपने ही गठबंधन के नेता पर ये भी ध्यान नहीं देते। ऐसे ही एक बयान लोजपा के सांसद ने दे दिया है। सांसद जी ने तो इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को बचाने वाले चेतन आनंद पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। सवाल खड़ा करते करते उन्होंने चेतन आनंद को राजद विधायक बताते हुए नीतीश सरकार को ही आड़े हाथों ले लिया है। 

जमुई सांसद का अजब-गजब बयान 

दरअसल, सीएम नीतीश के सबसे मुश्किल घड़ी में साथ देने वाले चेतन आनंद इन दिनों पटना AIIMS विवाद के कारण सुर्खियों में हैं। चेतन आनंद के खिलाफ पटना एम्स के डॉक्टरों ने मोर्चा खोल दिया है। वहीं अब इस मामले में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के जीजा और जमुई सांसद अरुण भारती ने बड़ा बयान दिया है। अरुण भारती ने चेतन आनंद को राजद का गुंडा विधायक करार दिया है। अब सांसद जी हमला तो राजद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी पर करना चाहते थे लेकिन उनकी तीर सीधे जाकर सीएम नीतीश को लगी। 

चेतन आनंद को बताया राजद का गुंडा विधायक 

बता दें कि, इन दिनों बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर खुद चिराग पासवान और उनकी पार्टी सरकार पर हमलावर है। चिराग और उनकी पार्टी अपनी ही सरकार पर अपराध को लेकर सवाल खड़ा कर रही है। इसी बीच जमुई सांसद के इस बयान ने सियासी तपिश और अधिक बढ़ा दिया है। जमुई सांसद ने ट्विट कर कहा है कि राजद विधायक के द्वारा पटना एम्स में डॉक्टरों के साथ गुंडागर्दी की गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राजद के लोग दबंगई और 90 के दशक को वापस लाना चाहते हैं। पहले जानते हैं कि जमुई सांसद ने क्या ट्विट किया है...

राजद के लोगों की दबंगई 

जमुई सांसद ने अपने सोशल मीडिया पर ट्विट लिखा कि,"राजद के लोग दबंगई और 90 के दशक वाले जंगल राज की वापसी के लिए इस कदर बेताब हैं, कि उसका ट्रेलर पहले सड़कों पर और अब अस्पतालों में चल रहा है। AIIMS पटना में राजद विधायक द्वारा डॉक्टरों पर गुंडागर्दी की नुमाइश यह साफ़ बताता है कि ‘जंगल राज’ इनके लिए अतीत नहीं, बल्कि आज भी जीवित विचारधारा है। इस सोच के पहले शिकार डॉक्टर बने, और अब डॉक्टरों की हड़ताल के बाद मरीज़ बन रहे हैं"।

सीएम नीतीश को घेरा 

उन्होंने आगे लिखा कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विज़न में जहाँ मरीज़ को बेहतर इलाज मिले, वहीं डॉक्टर को भी भयमुक्त सेवा का विश्वास मिले।" तो सासंद जी ने ट्विट कर राजद को घेरने की कोशिश तो पूरी की लेकिन उनकी कोशिश बेकार रह गई। लोजपा सांसद ने तो उलटा एक बार फिर नीतीश सरकार पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। अरुण भारती ने राजद कोटे से जीते लेकिन पाला बदल लेने वाले विधायक को घेरा है। अब बताते हैं चेतन आनंद ने पाला कब बदला था?

फ्लोर टेस्ट के दौरान बदला पाला 

जनवरी 2024 में जब सीएम नीतीश ने महागठबंधन से नाता तोड़ा और एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाई तो 12 फरवरी को नई सरकार का फ्लोर टेस्ट हुआ। फ्लोर टेस्ट में राजद के तीन विधायकों ने सीएम नीतीश का साथ दिया जिसमें से एक चेतन आनंद भी थे। फ्लोर टेस्ट के बाद चेतन आनंद की माँ लवली आनंद जदयू की टिकट से शिवहर से लोकसभा चुनाव भी लड़ीं। फिलहाल वो शिवहर से जदयू सांसद हैं, यानी कुल मिलाकर देखें तो चेतन आनंद भले ही राजद कोटे से विधायक बनें हो लेकिन हाल में उनका राजद से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे में जमुई सांसद का चेतन आनंद पर सवाल खड़ा करना कहीं ना कहीं सीएम नीतीश पर सवाल करना है। अब जानते हैं पटना एम्स का पूरा मामला क्या है?