Bihar Election 2025: बताने का कोई मतलब...चिराग पासवान का सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान, एनडीए में हलचल तेज
Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान देर रात पटना पहुंचे। उन्होंने इस दौरान सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया। जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि एक बार सब तय हो जाए फिर...
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। चुनावी की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही एनडीए और महागठबंधन में खींचातानी शुरु हो गई है। सीट शेयरिंग और प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी माथापच्ची जारी है। एक और जहां महागठबंधन के नेता दावा कर रहे हैं कि सीट शेयरिंग तय हो गया है और दो से तीन दिनों में ऐलान हो जाएगा तो वहीं दूसरी और एनडीए के घटक दलों की नाराजगी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिन भी बीजेपी के नेता घटक दलों के मान मनौअल में लगे रहे। बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और मंत्री मंगल पांडे दिल्ली स्थित केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के आवास पर पहुंचे।
40 मिनट तक चिराग से बैठक
इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और चिराग पासवान में करीब 40 मिनट तक बैठक हुई। इस दौरान चिराग पासवान ने एक बार फिर अपनी मांगों को रखा। सूत्रों के मुताबिक, लोजपा(रा) ने अपनी सीटों की मांग 2024 के लोकसभा चुनाव में जीती गई पांच सीटों के प्रदर्शन और 2020 विधानसभा चुनाव में मिले वोट प्रतिशत के आधार पर की है। पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि हर जीती हुई लोकसभा क्षेत्र में कम से कम दो विधानसभा सीटें उसके खाते में दी जाएं। बीजेपी नेताओं की ओर से चिराग पासवान को आश्वासन दिया गया कि उनकी मांगों पर पार्टी स्तर पर चर्चा की जाएगी और जल्द ही उन्हें इस पर जवाब दिया जाएगा।
चिराग पासवान की मांग
वहीं बैठक के बाद देर रात चिराग पासवान पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर लोजपा(रा) के कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान का स्वागत किया। समर्थकों ने बिहार का सीएम कैसा हो चिराग पासवान जैसा हो के नारे भी लगाएं। वहीं इस दौरान चिराग पासवान ने मीडिया कर्मियों ने सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया। चिराग ने पटना पहुंचते ही कहा कि, सही समय पर सारी जानकारी साझा की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी शुरुआती तौर पर बातचीत शुरु हुई है।
बताने का कोई मतलब नहीं
उन्होंने कहा कि, फिलहाल एक बार जब तक चीजें फाइनल नहीं हो जाए कुछ भी कहने या बताने का मतलब नहीं होगा। चिराग ने कहा कि सही समय पर सब कुछ बता दिया जाएगा। बता दें कि एनडीए गठबंधन में चिराग पासवान और मांझी टेंशन बढ़ा रहे हैं। मांझी जहां 15 सीटों की मांग पर अड़े हैं तो वहीं चिराग पासवान 30 सीटों की मांग कर रहे हैं। वहीं बीजेपी नेता इन दोनों को मनाने में जुटे हुए हैं।
दो से तीन दिनों में होगा ऐलान
सूत्रों का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों में एनडीए में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जा सकता है। इसके बाद सीट शेयरिंग का औपचारिक ऐलान भी हो जाएगा। वहीं महागठबंधन भी एक दो दिन में सीट बंटवारे और प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर देगा। 10 अक्टूबर को पहले चरण के चुनाव के लिए चुनाव आयोग नोटिफिकेशन जारी करेगा। जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया जारी होगी।