बाहुबली अनंत सिंह ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान, 14 अक्टूबर को मोकामा से नामांकन दाखिल करेंगे 'छोटे सरकार',

Anant Singh
Anant Singh- फोटो : news4nation

Mokama : मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह 14 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मोकामा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन करेंगे. अनंत सिंह के प्रतिनिधि की ओर से बुधवार को इसकी घोषणा की गई. उनके सोशल मीडिया से किये पोस्ट में कहा गया है कि '14 अक्टूबर को छोटे सरकार नामांकन करेंगे। इस गौरवशाली बेला में सभी जनता मालिक और समर्थकों से आशीर्वाद और प्यार की कामना है।'


सूत्रों की मानें तो पूर्व विधायक अनंत सिंह दो दिन बाद 11 अक्टूबर को जदयू की प्राथमिक सदस्य्ता ग्रहण करेंगे.इसके लिये सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.  अनंत सिंह ने वर्ष 2005 में पहली बार जदयू के टिकट पर ही चुनाव लड़ा था और मोकामा से जीत हासिल की थी. उसके बाद वे 2010 में भी जदयू की तरफ से विधायक बने. हालांकि बाद में नीतीश कुमार से रिश्ते खराब होने पर उन्होंने 2015 में निर्दलीय चुनाव जीता जबकि 2020 में अनंत सिंह ने राजद के टिकट पर चुनाव जीता और 2022 के विधानसभा उप चुनाव में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने rjd प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीता. अब फिर से अनंत सिंह जदयू में वापसी करते हुए चुनाव में उतरने को तैयार हैं. 

10 अक्टूबर से नामांकन 

दरअसल, बिहार में दो चरणों में चुनाव होना है.  पहली वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। 14 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी, यानी 14 नवंबर को ये तय हो जाएगा कि बिहार में अगली सरकार किसकी बनेगी. पहले चरण में कुल सीट 121 सीटों पर चुनाव होना है. इसके लिए नोटिफिकेशन की तारीख 10 अक्टूबर 2025 है. नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर 2025 है जबकि नामांकन पत्रों जांच की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2025 है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर 2025 है.

पहले चरण में यहां मतदान 

बिहार की राजधानी पटना के अलावा सारण, भोजपुर, बक्सर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सिवान, गोपालगंज में पहले फेज में वोटिंग होगी जबकि बाकी जिलों में वोटिंग दूसरे फेज में होगी.