Pawan Singh:पत्नी ज्योति संग विवाद पर पवन सिंह का बड़ा खुलासा, कहा “मर्द को भी दर्द होता है, घर की बात कैमरे पर नहीं… राजनीति में रिश्तों का तमाशा बना दिया गया है”

Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और भाजपा नेता पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे विवाद को लेकर एक भावनात्मक बयान दिया है।

Pawan Singh
पत्नी ज्योति संग विवाद पर पवन सिंह का बड़ा खुलासा- फोटो : social Media

Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और भाजपा नेता पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे विवाद को लेकर एक भावनात्मक बयान दिया है। चुनावी मौसम के बीच यह मामला अब राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गया है। पवन सिंह ने कहा कि, “किसी ने ज्योति को घर आने से नहीं रोका, लेकिन अब जो अपनापन दिखाया जा रहा है, वह चुनाव से एक-दो महीने पहले क्यों नहीं दिखा?”

पवन सिंह ने खुलासा किया कि ज्योति सिंह और उनके बीच तलाक का मामला अदालत में लंबित है। इसके साथ ही ज्योति की ओर से मेंटेनेंस केस भी दायर किया गया है जो आरा की अदालत में चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ज्योति के पिता रामबाबू सिंह उनके पास आए थे और उन्होंने कहा था कि “मेरी बेटी को विधायक बना दीजिए, उसके बाद जो चाहें कर लीजिए।” पवन सिंह ने तीखे लहजे में कहा कि, “विधायक बनने की चाह में कोई इंसान इतना गिर जाए, इसकी उम्मीद नहीं थी।”

भाजपा नेता ने कहा कि राजनीति में अब रिश्तों को भी प्रचार का जरिया बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि, “मैं मर्यादा से बाहर नहीं जा सकता। मेरे मां-बाप ने मुझे संस्कार दिया है। दुनिया मुझे पावर स्टार कहती है, लेकिन मैं भी इंसान हूं। 40 साल का हो गया हूं, चाहता हूं कि दरवाज़ा मेरा बेटा या बेटी खोले, पर दरवाज़ा मेरा स्टाफ खोलता है।”

यह कहते हुए पवन सिंह भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि “महिलाओं की बात सुनकर आंसू गिरते हैं, लेकिन मर्द का दर्द कोई नहीं देखता। जो लोग इस मामले में मज़े ले रहे हैं, उनसे कहना चाहता हूं — परिवार की बात कमरे में होती है, कैमरे पर नहीं।”

पवन सिंह ने आगे कहा कि उनके केस को लेकर जो लोग अफवाह फैला रहे हैं, वे समझ लें कि यह फैमिली मैटर है, पॉलिटिकल ड्रामा नहीं। उन्होंने कहा, “तीन-चार साल से केस चल रहा है, अब किसी तरह की नज़दीकी संभव नहीं है। जो लोग इस विवाद को सियासी मंच बना रहे हैं, वे केवल तमाशा कर रहे हैं।”