bihar Politics - एनडीए में रहेंगे या अकेले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान, कल पार्टी नेताओं की बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
bihar Politics - बिहार चुनाव में एनडीए से अलग होने को लेकर चिराग पासवान ने सभी जिलाध्यक्षों को मीटिंग के लिए बुलाया है।
Patna - चिराग पासवान आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए में रहेंगे या उनकी पार्टी सभी सीटों पर अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी। इसको लेकर अब सवाल उठ रहे हैं। जिस तरह से गुरुवार की शाम अचानक यह खबर सामने आई कि चिराग पासवान ने एनडीए से अलग होने का फैसला कर लिया है। यह खबर सामने आते ही पार्टी नेताओं में हड़कंप मच गया। पार्टी के कई सीनियर नेता भी इसको लेकर असमंजस में दिखे, क्योंकि इस पर पार्टी में कोई चर्चा नहीं हुई थी। पार्टी के सांसद व चिराग पासवान के जीजा अरूण भारती भी ऐसे लोगों में शामिल थे। बाद में उन्होंने साफ कर दिया कि यह सारी खबरे पूरी तरह से गलत है। वहीं इन सबके बीच अब नई खबर के अनुसार चिराग पासवान ने पार्टी नेताओं की मीटिंंग बुला ली है।
कल झंडोतोलन कार्यक्रम के बाद चिराग पासवान ने पटना में पार्टी नेताओं को मीटिंग के लिए बुलाया है। इस मीटिंग में बिहार से सभी जिलों के जिलाध्यक्ष को शामिल होने के लिए कहा गया है। जिस तरह से चिराग ने सभी जिलाध्यक्षों को मीटिंग के लिए बुलाया है। उसके बाद माना जा रहा है कि बिहार चुनाव को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं।
जिलाध्यक्षों के फीडबैक के बाद होगा फैसला
माना जा रहा है कि बिहार में लोजपारा की स्थिति कैसी है, इसको लेकर चिराग पासवान सभी जिलाध्यक्षों से फीडबैक लेना चाहते हैं। जिलाध्यक्षों के फीडबैक के आधार पर ही चिराग एनडीए में रहकर या अलग होकर चुनाव लड़ने पर फैसला लिया जाएगा।
Report - debanshu prabhat