Siwan News: सीवान में कांग्रेस का मशाल जुलूस! लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ के नारों से गूंजी सड़के, 29 अगस्त को राहुल गांधी का भी दौरा

Siwan News: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सीवान में कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकाला और भाजपा व चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया। नेताओं ने पारदर्शिता और मतदाता अधिकारों की रक्षा की मांग की।

Siwan News
सीवान में कांग्रेस का मशाल जुलूस- फोटो : social media

Siwan News: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सीवान में कांग्रेस जिला इकाई ने “लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ” के नारों के साथ मशाल जुलूस निकाला।इस जुलूस में भाजपा और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए गए, खासकर कमजोर तबकों के मतदाताओं के वोट काटने का मुद्दा प्रमुख रहा।जुलूस बबुनिया मोड़ से शुरू होकर जेपी चौक तक गया, जहां कार्यकर्ताओं ने सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाज़ी की।

भाजपा और चुनाव आयोग पर कांग्रेस के आरोप

जिला अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतंत्र कमजोर हो रहा है और “एक व्यक्ति, एक वोट” के सिद्धांत का उल्लंघन हो रहा है।उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा आधार को मान्यता देने और 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाने के फैसले का स्वागत किया, साथ ही इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग की।

नेताओं के बयान और आगामी आंदोलन

पूर्व जिलाध्यक्ष विधुशेखर पांडेय ने कहा कि कांग्रेस बिहार में मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 अगस्त से इस मुद्दे पर यात्रा शुरू करेंगे और 29 अगस्त को सीवान पहुंचेंगे।यह यात्रा मतदाताओं के अधिकार, लोकतंत्र की मजबूती और चुनावी पारदर्शिता के लिए एक व्यापक जनजागरण अभियान का हिस्सा होगी।

जुलूस में नेताओं और कार्यकर्ताओं की भागीदारी

मशाल जुलूस में कांग्रेस जिला समन्वयक मो. चांद शेख, अशोक सिंह, कमलेश सिंह बच्चू, शशि कुमार, इंदु देवी, मेराज अहमद, वृज किशोर सिंह, हाफिज जुबैर, संदीप शर्मा, मो. हक, कमल किशोर ठाकुर, सेराज आलम, अलाउद्दीन अहमद, अजीत उपाध्याय, आफताब आलम, नबी रसूल अंसारी, अमित कुशवाहा, इमाम सफर, संजय कुमार, शहाबुद्दीन, मो. जाहिद, धर्मेंद्र कुमार, मो. सोहैल, वैधनाथ महतो, मो. जहुर, बब्लू सिंह, मो. बेलाल, रवि सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।