Bihar Politics: CM नीतीश के बाद अब चिराग पासवान लगा बड़ा झटका, चुनाव से पहले पार्टी के दिग्गज नेता ने छोड़ा साथ

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का एक दल से दूसरे दल में जाने की कवायद तेज हो गई है। इसी कड़ी में चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है...

Chirag Paswan got a big shock- फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। एक ओर जहां सभी पार्टी के नेता एकजुट होकर चुनाव को जीतने की तैयारी में लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर नेताओं के दल बदले का दौर भी शुरु हो गया है। बीते दिन सीएम नीतीश के 26 सालों के साथी ने उनका साथ छोड़ जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का दामन थाम लिया। वहीं अब इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है। 

लोजपा(रा) के कई बड़े नेता कांग्रेस में हुए शामिल

दरअसल, सोमवार को पटना स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में लोजपा (रामविलास) के पूर्व महासचिव और दो बार के विधायक डॉ. अच्युतानंद, महासचिव नवल किशोर सिंह और अमरेंद्र कुमार चौधरी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर पूर्व विधायक भावना झा, अजय चौधरी, स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, सत्येंद्र कुमार सिंह, रौशन कुमार सिंह, रवि गोल्डन समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

चुनाव से पहले सियासत तेज 

बता दें कि, बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। एक ओर एनडीए गठबंधन अपने विकास कार्यों को जनता के सामने रखकर वोट मांगने की तैयारी में जुटा है। वहीं इंडी गठबंधन बिहार में अराजकता और बिगड़ती कानून-व्यवस्था को बड़ा मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रहा है। इस चुनावी माहौल में दल-बदल की राजनीति भी जोर पकड़ने लगी है। सभी पार्टियां एक-दूसरे के नेताओं को तोड़कर अपने खेमे में लाने की पूरी कोशिश कर रही हैं।