Bihar News : प्रेमी की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर नाबालिग प्रेमिका ने की ख़ुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

Bihar News : बिहार में प्रेमी की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर प्रेमिका ने ख़ुदकुशी कर ली. मृतिका के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है.....पढ़िए आगे

Bihar News : प्रेमी की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर नाबालिग प्
प्रेमिका ने की ख़ुदकुशी - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR  जिले के पारु थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नौवीं की छात्रा ने अपने घर में लगे फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि गाँव का ही एक युवक नाबालिग को अश्लील वीडियो के बहाने उसे ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे वो परेशान थी। इसको लेकर वह थाने में गई थी। थाने से आने के बाद उसने घर में फंदे से लटककर जान दे दी। वहीं नाबालिग लड़की के सुसाइड के बाद स्थानीय लोग और परिजन आक्रोशित हो गये और पुलिस पर केस न लेने का आरोप लगाकर सड़क पर आगजनी कर जमकर हंगामा किया। हालांकि पुलिस ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त होते ही केस दर्ज हो गया था। 

वहीं मृतका छात्रा की माँ ने बताया कि मेरी बेटी को गाँव का ही युवक ब्लैकमेल करता था, जिसको लेकर बेटी तनाव में थी। कल थाना पर भी आवेदन देने गये। तब बड़ा बाबू नहीं थे। हालांकि आवेदन ले लिया गया था। वहीं शाम में फिर जाना था,लेकिन उससे पहले बेटी ने फंदे से लटककर जान दे दी। घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये और आग जलाकर रोड को जाम कर दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाया कि पुलिस ने पीड़िता का केस दर्ज नहीं किया। 

वहीं सूत्रों की मानें तो मृतक छात्रा का गांव के ही युवक राजीव कुमार से पिछले दो वर्षों से दोस्ती चल रही थी। और कल छात्रा सुबह अपने घर से स्कूल के लिए निकली और अपने ही गांव के दोस्त राजीव के साथ वह बाइक से कही जा रही थी। तभी लोगों ने दोनों को बसैठा में पकड़ लिया और दोनों की लोगो ने पिटाई की। फिर दोनों को पकड़ गांव लाया और की गांव में भी पिटाई की गई। फिर युवक को समझा बुझाकर वहां से भगा दिया गया। जिसके बाद छात्रा को लेकर परिजन पारू थाना पर पहुंचे। लेकिन उस समय थाना पर थाना प्रभारी मौजूद नहीं थे तो पारू थाना की पुलिस ने पीड़िता से आवेदन लेकर शाम में आने की बात कही। लेकिन उससे पूर्व ही छात्रा ने अपने घर में लगे फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया।  

वहीं पूरे मामले पर ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि पारू थाना क्षेत्र के एक नाबालिग लड़की को गांव के एक युवक से संपर्क था। जिस कारण आरोपी युवक लड़की को गाड़ी पर बैठा कर ले गया, जहां स्थानीय लोगों द्वारा रोक कर लड़की को परिजन के हवाले कर दिया गया। उसके बाद लड़की पक्ष की ओर से थाना में आवेदन दिया गया,जिस पर कारवाई किया गया है। पीड़ित परिवार की ओर जब आवेदन दिया गया था उस समय थाना प्रभारी उपलब्ध नहीं थे। जिस कारण एफआईआर दर्ज होने में समय लगा था। लेकिन एफआईआर उसी दिन दर्ज कर लिया गया था और आगे जांच किया जा रहा है। अगर जांच में जो दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट