Mokama Murder: CID को नहीं मिला दुलाचंद यादव के शव का लोकेशन, घटनास्थल पर पहुंची टीम के हाथ खाली, जानिए क्या बनी बाधा
Mokama Murder: दुलारचंद यादव के शव का लोकेशन सीआईडी की टीम को नहीं मिला। टीम मामले में जांच करने पहुंची थी लेकिन टीम को शव का लोकेशन नहीं मिला...फिलहाल मामले में जांच जारी है...
Mokama Murder: मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद सियासत गरमाई हुई है। पुलिस ने इस मामले मोकामा से जदयू प्रत्याशी और पूर्व विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अनंत सिंह 14 दिन के न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल में बंद हैं। वहीं इस मामले में सीआईडी जांच में जुटी हुई है। इसी कड़ी में जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष टीम गठित की गई है, जो सोमवार को घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची।
सीआईडी को नहीं मिला शव का लोकेशन
सूत्रों के अनुसार, सीआईडी की टीम को दुलारचंद यादव के शव का सटीक लोकेशन नहीं मिल पाया। बताया जा रहा है कि लगातार बारिश होने के कारण घटनास्थल की पहचान धुंधली पड़ गई थी, जिससे टीम को सही स्थान चिन्हित करने में दिक्कत आई। सीआईडी हर पहलुओं पर जांच करने की कोशिश में जुटी है। इस बीच, नए ग्रामीण एसपी अपराजित लोहान ने पदभार ग्रहण करने के बाद मोकामा रवाना होकर मामले की निगरानी शुरू कर दी है।
कड़ी सुरक्षा में अनंत सिंह
दूसरी ओर, दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में बेउर जेल में बंद बाहुबली नेता अनंत सिंह की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। जेल प्रशासन ने उन्हें 'अति सुरक्षा' श्रेणी के डिविजन वार्ड में रखा है, जहां उनसे किसी को भी मिलने-जुलने की अनुमति नहीं दी गई है। सूत्रों के अनुसार, सोमवार को अनंत सिंह का मेडिकल चेकअप भी कराया गया। पटना पुलिस चुनाव समाप्त होने के बाद अनंत सिंह को रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ करने की तैयारी में है। जांच एजेंसियां इस मामले को संवेदनशील मानते हुए सभी पहलुओं पर साक्ष्य जुटाने में लगी हैं।
दुलारचंद मौत मामले में कार्रवाई
मालूम हो कि, 30 अक्टूबर को मोकामा के बसावन चक इलाके में अनंत सिंह और जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। दोनों काफिले आमने-सामने आ गए थे। शुरुआत में नारेबाजी और पथराव हुआ, फिर स्थिति बेकाबू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथापाई के दौरान गोली चली और अफरातफरी में 75 वर्षीय दुलारचंद यादव पर एक थार गाड़ी चढ़ा दी गई, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। इसी घटना के बाद पुलिस ने अनंत सिंह समेत कई लोगों के खिलाफ हत्या और आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज किए। इसी मामले में अनंत सिंह पर कार्रवाई की गई है।