Bihar Election 2025 : बिहार में अब नक्सलियों का डर नहीं, सभी जिलों में शाम 5 बजे तक होंगे चुनाव, बेतिया में बोले गृह मंत्री अमित शाह

Bihar Election 2025 : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा की बिहार में अब नक्सलियों का कोई डर नहीं है. इसके मद्देनजर शाम के पांच बजे तक चुनाव कराये जायेंगे........पढ़िए आगे

Bihar Election 2025 : बिहार में अब नक्सलियों का डर नहीं, सभी
बिहार नक्सल मुक्त - फोटो : ASHISH

BETTIAH : भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने आज पश्चिमी चंपारण की सिकटा विधानसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी समृद्ध वर्मा के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मैनाटांड़ के खेल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने साफ शब्दों में कहा कि "एनडीए का मतलब बिहार से जंगलराज का खात्मा है।" उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोड़ी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इनकी साझेदारी ने बिहार को अराजकता से मुक्त कराया है।

वंशवाद पर तीखा हमला: 'न लालू का बेटा सीएम बनेगा, न सोनिया का बेटा पीएम'

अमित शाह ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने वंशवाद की राजनीति को ख़त्म करने का आह्वान करते हुए कहा, "लालू जी-राबड़ी जी अपने बेटे को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया जी अपने बेटे को देश का प्रधानमंत्री।" उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, "मैं लालू-राबड़ी और सोनिया जी को बता दूं कि न लालू का बेटा बिहार का सीएम बनेगा, न सोनिया का बेटा देश का पीएम। क्योंकि बिहार में नीतीश जी मुख्यमंत्री हैं और दिल्ली में नरेंद्र मोदी जी सत्ता में हैं।"

राहुल गांधी की यात्रा 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा': बांग्लादेशी घुसपैठियों पर निशाना

गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हालिया यात्रा पर कटाक्ष करते हुए उसे 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' करार दिया। उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि इन्हें बिहार की वोटर लिस्ट से हटाना चाहिए। शाह ने आरोप लगाया कि ये घुसपैठिए गरीबों का राशन छीनते हैं और नौजवानों का रोजगार छीनते हैं, और बिहार का सीएम चुनने का इन्हें कोई हक़ नहीं है। यह बयान बिहार की जनसांख्यिकी और सुरक्षा को लेकर एनडीए के रुख को स्पष्ट करता है।

पहला दावा: 'पूरा बिहार नक्सल-मुक्त', मतदान का समय बदलने का दिया सबूत

अमित शाह ने एक बड़ा और पहला दावा करते हुए कहा कि "अब पूरा बिहार नक्सल-मुक्त हो चुका है।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय बिहार के कई जिले नक्सल प्रभावित थे, जिसके कारण पहले वोटिंग दोपहर 3 बजे तक ही होती थी। उन्होंने कहा कि "अब पहली बार पूरे बिहार में शाम 5 बजे तक मतदान होगा क्योंकि बिहार अब नक्सल-मुक्त है।" यह बयान राज्य में सुरक्षा स्थिति में आए सुधार को दर्शाने के लिए दिया गया। बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।

समृद्ध वर्मा के लिए बंपर वोट की अपील

सभा के अंत में अमित शाह ने उपस्थित विशाल जनसमूह से एनडीए प्रत्याशी समृद्ध वर्मा को भारी मतों से जिताने की पुरजोर अपील की। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे, सांसद डॉ. संजय जायसवाल सहित कई गणमान्य नेता उपस्थित रहे। अमित शाह का यह दौरा पश्चिमी चंपारण में एनडीए के लिए राजनीतिक माहौल को मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। 

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट