India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सीएम नीतीश ने फिर बुलाई हाई लेवल मीटिंग, DM-SP को देंगे बड़ा निर्देश

India Pakistan War:

सीएम नीतीश की बैठक - फोटो : social media

India Pakistan War:  भारत पाकिस्तान तनाव के बीच सीएम नीतीश ने एक बार फिर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। सीएम नीतीश आज डीएम एसपी के साथ अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में सीएम नीतीश कई दिशा निर्देश देंगे। बैठक में राज्य की कानून व्यवस्था, सुरक्षा इंतजामों और लॉजिस्टिक सपोर्ट की भी समीक्षा की जाएगी। दरअसल, भारत पाक तनाव के बीच इबिहार में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। नेपाल-बांग्लादेश बॉर्डर पर फोर्स तैनात हैं। जिसे देखते हुए सीएम नीतीश भी सीमावर्ती जिलों के डीएम एसपी के साथ बैठक करेंगे। बैठक में अहम फैसला लिया जा सकता है। 

सीएम नीतीश की हाई लेवल मीटिंग

बता दें कि, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर बिहार राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया है। नेपाल और बांग्लादेश से सटे इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, जबकि पटना और दरभंगा एयरपोर्ट, सभी रेलवे स्टेशनों, धार्मिक स्थलों और ऐतिहासिक स्थलों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन, नागरिक सुरक्षा और पुलिस विभाग को पूरी तैयारी के साथ सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, और डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

आपातकाल की तैयारी शुरु 

आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि राज्य में मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक इंतजाम पूरे किए जा रहे हैं। ऑक्सीजन, दवाएं, एम्बुलेंस और अन्य जरूरी संसाधन जुटाए जा रहे हैं। सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के सुपरिटेंडेंट को अपने कार्यालयों में मौजूद रहने का आदेश दिया गया है। नागरिक सुरक्षा विभाग ने हवाई हमलों से बचाव के लिए विशेष तैयारी शुरू कर दी है। सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की संख्या बढ़ाई जाएगी और इसके लिए एक नया पोर्टल बनाया जा रहा है, जहां इच्छुक युवक रजिस्ट्रेशन कर स्वयंसेवक बन सकते हैं।

सोशल मीडिया पर पैनी नजर 

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने शुक्रवार को हाई लेवल मीटिंग की और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और जेल सुरक्षा पर चौबीसों घंटे निगरानी के आदेश दिए। उन्होंने राज्यभर के अधिकारियों को सतर्क रहने और अफवाहों से निपटने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए। भारत-नेपाल सीमा पर पहली बार एसएसबी के साथ बिहार पुलिस को भी तैनात किया गया है। शुक्रवार को मिले आदेश के बाद से पश्चिम चंपारण से किशनगंज तक 600 किलोमीटर लंबी सीमा पर पुलिस चेक पोस्ट बनाए गए हैं और सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं सीतामढ़ी, सुपौल, रक्सौल समेत सभी सीमावर्ती जिलों में 24 घंटे पुलिस गश्त जारी है। नेपाल सशस्त्र पुलिस बल ने पिछले 48 घंटे में 312 पेट्रोलिंग और 1844 चेक पॉइंट बनाए हैं। सभी वाहनों की जांच आधुनिक स्कैनर मशीनों और डॉग स्क्वॉड की मदद से की जा रही है।