JDU News : नीतीश कुमार ने जदयू में किया बड़ा बदलाव, नए राज्य अध्यक्ष और राष्ट्रीय सचिव की हुई नियुक्ति, विधायक को बड़ी जिम्मेदारी

JDU - फोटो : news4nation

JDU News : जदयू ने अपने सांगठनिक विस्तार की दिशा में बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत एक राज्य के नए प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय सचिव की नियुक्ति को लेकर मंगलवार को पार्टी ने फैसला लिया. इसमें रूही तागुंग को राष्ट्रीय सचिव जबकि ज्वेंगा सेब को प्रदेश अध्यक्ष का जिम्मा दिया गया है. 


पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद निसार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने तत्काल प्रभाव से रूही तागुंग को जनता दल (यूनाइटेड) का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। वहीं नीतीश कुमार ने तत्काल प्रभाव से ज्वेंगा सेब, विधायक (त्सेमिन्यु, नागालैंड) को जनता दल (यूनाइटेड) नागालैंड राज्य इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया है।


धीरज की रिपोर्ट