Bihar News : देवघर में हुई सड़क दुर्घटना में कांवरियों की मौत पर सीएम नीतीश ने जताई संवेदना, बिहार के शोक संतप्त परिवारों को दो-दो लाख रूपये देने का किया ऐलान
Bihar News : देवघर में हुए सड़क हादसे में सड़क दुर्घटना में कांवरियों की मौत पर सीएम नीतीश ने संवेदना जताई है. उन्होंने मृतकों के आश्रितों को अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है.....पढ़िए आगे
PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झारखण्ड के देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित जमुनिया के पास कांवरियों से भरी बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में श्रद्धालुओं की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दु:खद बताया है।
मुख्यमंत्री ने बिहार के मृतक के शोक संतप्त परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दु: ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
बताते चलें की झारखंड के देवघर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें एक साथ 18 कांवड़ियों की मौत हो गई है. यह दर्दनाक हादसा झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग पर मंगलवार, 29 जुलाई की सुबह हुई. इसमें एक बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में कम से कम 18 कांवड़ियों (तीर्थयात्रियों) की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
अधिकारी ने बताया कि कांवड़ियों को ले जा रही एक बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास तड़के करीब साढ़े चार बजे गैस सिलेंडर ले जा रहे एक वाहन से टकरा गई। दुमका क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा की देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास कांवड़ियों से भरी 32 सीट वाली बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई।