Bihar News: सीएम नीतीश ने अपने शिक्षक नंद किशोर प्रसाद सिंह के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शिक्षक के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की. साथ ही पटना के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरिहर नाथ दिवाकर की धर्मपत्नी मालती दिवाकर के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

CM Nitish
CM Nitish- फोटो : news4nation

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शिक्षक नंद किशोर प्रसाद सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि 'स्व० नंद किशोर प्रसाद सिंह जी श्री गणेश हाई स्कूल बख्तिायारपुर में मेरे विज्ञान विषय के शिक्षक रहे थे। वे पिछले दो वर्षों से बीमार चल रहे थे। कुछ दिन पूर्व समस्तीपुर जिला स्थित कमला गांव जाकर मैंने उनका हाल चाल जाना था।'


उन्होंने आगे लिखा, 'वे हमेशा बच्चों को पढ़ाई के लिये प्रोत्साहित करते रहते थे। वे अनुशासनप्रिय और सहज स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके निधन से मुझे व्यक्गित रूप से क्षति हुयी है। नंद किशोर प्रसाद सिंह जी के निधन से शैक्षणिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी है।' मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

 

हड्डी रोग विशेषज्ञ की पत्नी का निधन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरिहर नाथ दिवाकर की धर्मपत्नी मालती दिवाकर के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि मालती दिवाकर बहुत ही नेक दिल, धार्मिक और सरल हृदय की महिला थीं।


मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।


Editor's Picks