Bihar Politics: एक्शन में सीएम नीतीश, अचानक पहुंचे मंदिरी नाला, अधिकारियों पर भड़के, दिया सख्त निर्देश
Bihar Politics: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार विकास कार्यों की समीक्षा में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में आज नीतीश कुमार ने मंदिरी नाला का निरीक्षण किया।
Bihar Politics: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद से ही सीएम नीतीश एक्शन मोड में आ गए हैं। सीएम नीतीश लगातार विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को सीएम नीतीश बिना पूर्व सूचना के पटना स्थित मन्दिरी नाला का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पटना के जिलाधिकारी डॉ. एमएम त्यजराजन, सीएम के सचिव चंद्रशेखर, तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
नीतीश कुमार ने जताई सख़्त नाराज़गी
मंदिरी नाला परियोजना की धीमी रफ्तार पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से सीधा सवाल किया कि “मैं कई बार यहां आ चुका हूं, फिर भी काम अभी तक पूरा क्यों नहीं हुआ? पिछली बार आप भी तो आए थे। काम को जल्द से जल्द पूरा कीजिए।” मुख्यमंत्री ने पूरे इलाके का निरीक्षण करते हुए कार्य की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया।
सीएम नीतीश ने दी सख्त निर्देश
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मन्दिरी नाला से संबंधित सभी कार्यों को त्वरित गति से आगे बढ़ाया जाए और तय समयसीमा में पूरा किया जाए। सरकार गठन के बाद से मुख्यमंत्री द्वारा लगातार की जा रही फील्ड मॉनिटरिंग से यह साफ है कि नीतीश कुमार विकास परियोजनाओं में देरी को लेकर सख़्त रुख अपना रहे हैं।