Bihar Politics: बिहार सरकार के इन 13 मंत्रियों को आवास आवंटित, दिलीप जायसवाल से लेकर दीपक प्रकाश तक का जानें नया पता

Bihar Politics: नीतीश सरकार के नई मंत्रियों को उनका आवास मिल चुका है। बिहार सरकार के 13 मंत्रियों का आवास भवन विभाग की ओर से आवंटित कर दिया गया है।

भवन विभाग
13 मंत्रियों को मिला नया ठिकाना - फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अब आगे की प्रक्रिया जारी है। मंत्रियों के पदभार ग्रहण करने के बाद अब आवास आवंटन की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में भवन निर्माण विभाग ने नीतीश सरकार के 13 मंत्री के लिए आवास आवंटित कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की अधिसूचना सं०-1353, दिनांक 20.11.2025 द्वारा बिहार मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में नियुक्त निम्नांकित मंत्रीगण को पटना केन्द्रीय पूल से निम्नरूपेण आवास आवंटित किया गया है।

उद्योग विभाग के मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल को 2. स्ट्रैण्ड रोक, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री को 33 हार्डिंग रोड, सूचना प्रावैधिकी विभाग एवं खेल विभाग की मंत्री श्रेयसी सिंह को 4. स्टैण्ड रोड,श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संजय सिंह 'टाईगर को 41, हार्डिंग रोड, पर्यटन विभाग तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री अरूण शंकर प्रसाद को 25. हार्डिंग रोड आवंटित किया गया है।

इसी तरह कृषि विभाग के मंत्री राम कृपाल यादव को 43. हार्डिंग रोड, आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री नारायण प्रसाद को 12. हार्डिंग रोड, पिछडा वर्ग एवं अति पिछडा वर्ग कल्याण विभाग की मंत्री रमा निषाद को 3. सर्कुलर रोक,अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री लखेन्द्र कुमार रौशन को 26 M. स्ट्रैण्ड रोड, सहकारिता विभाग तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ० प्रमोद कुमार को 27. हार्डिंग रोड आवंटित किया गया है। 

गन्ना उद्योग विभाग के मंत्री संजय कुमार को 21. हार्डिंग रोड, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री संजय कुमार सिंह को 13. हार्डिंग रोड, पंचायती राज विभाग के मंत्री दीपक प्रकाश को 24 M. स्ट्रेन्ड रोड आवंटित किया गया है। भवन विभाग ने कहा है कि पूर्व में निर्गत सभी आवास आवंटन आदेश इस हद तक संशोधित समझे जायेंगे। प्रस्ताव में सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है।