Bihar Cabinet : CM नीतीश अंतिम कैबिनेट बैठक के लिए सीएम आवास से निकलें, दो अहम प्रस्ताव पर लगेगी मुहर, थोड़ी देर में देंगे इस्तीफा

Bihar Cabinet : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम आवास से रवाना हो गए हैं। कैबिनेट बैठक के लिए सीएम नीतीश रवाना हो गए हैं। आज सीएम नीतीश की कैबिनेट बैठक में दो अहम प्रस्ताव पर मुहर लगेगी।

सीएम नीतीश की आखिरी कैबिनेट - फोटो : News4nation

Bihar Cabinet : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को अपनी अंतिम कैबिनेट बैठक के लिए एक अन्य मार्ग (सीएम आवास) से निकल गए हैं। सीएम नीतीश डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ कैबिनेट मीटिंग के लिए रवाना हुए हैं। आज अपनी आखिरी कैबिनेट बैठक में सीएम नीतीश दो अहम फैसले लेंगे। बैठक के बाद सीएम नीतीश राज्यपाल से मिलेंगे। राज्यपाल से मिलकर सीएम नीतीश अपना इस्तीफा सौपेंगे। 

नीतीश का आखिरी कैबिनेट बैठक 

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सीएम नीतीश दो बड़े प्रस्ताव पर मुहर लगाएंगे। पहला फैसला 17वीं विधानसभा को भंग करने का होगा तो दूसरा प्रस्ताव नए सरकार की गठन का होगा। वहीं कैबिनेट बैठक के बाद सीएम नीतीश वापस सीएम हाउस आएंगे। जिसके बाद वो फिर राज्यपाल से मिलने के लिए निकलेंगे। सीएम नीतीश राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौपेंगे। साथ ही सीएम नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे। बता दें कि एनडीए बिहार में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने की दहलीज पर है। 

एनडीए का प्रचंड बहुमत

243 सदस्यीय विधानसभा में एनडीए ने इस बार शानदार प्रदर्शन करते हुए 200 से अधिक सीटों पर कब्ज़ा जमाया है। इसमें भाजपा ने 89, जेडीयू ने 85, एलजेपी (रामविलास) ने 19, जबकि एचएएम और आरएलएम जैसे छोटे सहयोगियों ने 9 सीटें जीती हैं। यह जनादेश साफ संदेश देता है कि बिहार में अबकी बार एनडीए की मजबूत, स्थिर और निर्णायक सरकार बनने जा रही है।

नई सरकार बनाने की पेश करेंगे दावा 

सूत्रों के हवाले से खबर है कि नीतीश कुमार आज ही राज्यपाल के सामने अपना इस्तीफ़ा और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि वे 20 नवंबर को दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं एक बार फिर सत्ता की गद्दी को मजबूती से थामते हुए।

जदयू विधायक दल की बैठक आज 

उधर, सीएम हाउस में जेडीयू विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी विधायकों की उपस्थिति अनिवार्य है। वहीं पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। प्रशासन ने सुरक्षा एवं प्रबंधन को देखते हुए 17 से 20 नवंबर तक आम जनता की एंट्री बंद कर दी है। शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की भी प्रबल संभावना है, जिससे यह आयोजन और भी भव्य होने वाला है।

पटना से रंजन की रिपोर्ट