Bihar Politics: CM नीतीश के खास मंत्री ने केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी को घेरा, कहा-पहले मंथन कर लें फिर...
Bihar Politics: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। जीतनराम मांझी ने कहा था कि अगर राज्यसभा में सीट नहीं मिली तो वो एनडीए से अलग हो जाएंगे।
Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि सरकार गठन के बाद यह एक शिष्टाचार मुलाकात रही होगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान संभवतः सात निश्चय-3 की योजनाओं पर चर्चा हुई होगी और यह भी विचार-विमर्श किया गया होगा कि केंद्र सरकार बिहार को किस प्रकार और अधिक सहयोग दे सकती है।
अशोक चौधरी का तंज
वहीं, राहुल गांधी द्वारा आरएसएस पर संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा करने के आरोपों पर अशोक चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोपों का कोई अर्थ नहीं है। अगर राहुल गांधी के पास कोई ठोस प्रमाण हैं तो वे सामने रखें। अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस को दूसरों पर आरोप लगाने के बजाय आत्ममंथन करना चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की नैया खुद भंवर में फंसी हुई है और उसे यह सोचना चाहिए कि वह खुद को इस स्थिति से कैसे बाहर निकाले, क्योंकि केवल आरोप-प्रत्यारोप से कोई फायदा नहीं होने वाला।
राज्यसभा सीट को लेकर सियासत तेज
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी द्वारा अपने बेटे और बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन को लेकर दिए गए बयान पर भी अशोक चौधरी ने प्रतिक्रिया दी। मांझी ने कहा था कि अगर संतोष कुमार सुमन को राज्यसभा सीट नहीं मिलती है तो उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए। इस पर अशोक चौधरी ने व्यंग्य करते हुए कहा कि मांझी जी को खुद ही मंथन करने दीजिए जब मंथन कर लेंगे तो फिर जवाब देंगे।
मांझी ने क्या कहा?
बता दें कि, जीतनराम मांझी ने बीते दिन बयान दिया है कि यदि उन्हें राज्यसभा सीट नहीं मिलती है तो वो केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे देंगे। साथ ही उन्होंने बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन से कहा कि आप भी मंत्री पद से इस्तीफा दे दीजिएगा। पार्टी मजबूत होगी तो हम खुद कई मंत्री बना लेंगे। जीतनराम मांझी ने एनडीए को धमकी देते हुए यहां तक कह दिया कि अगले चुनाव में यदि 100 सीटें नहीं मिली तो फिर हम अपना अलग रुख अपना लेंगे।