Bihar News : ईद-उल-फित्र मिलन तकरीब कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम नीतीश, एमएलसी डॉ० खालिद अनवर ने टोपी और साफा पहनाकर किया स्वागत
Bihar News : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधान पार्षद डॉ० खालिद अनवर द्वारा आयोजित ईद-उल-फित्र मिलन तकरीब कार्यक्रम में शामिल हुये. जहाँ एम्एलसी ने टोपी एवं साफा पहनाकर उनका अभिनंदन किया......पढ़िए आगे

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज विधान पार्षद डॉ० खालिद अनवर द्वारा आयोजित ईद-उल-फित्र मिलन तकरीब कार्यक्रम में शामिल हुये। आर० ब्लॉक स्थित पार्क, न्यू एम०एल०सी० कैम्पस में आयोजित कार्यक्रम में डॉ० खालिद अनवर ने मुख्यमंत्री को टोपी एवं साफा पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद-उल-फित्र मिलन तकरीब कार्यक्रम में शामिल लोगों से मुलाकात की।
इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो० जमा खान, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इर्शादुल्लाह, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बता दें की ईद-उल-फित्र, जिसे अक्सर ईद या मीठी ईद कहा जाता है, इस्लामी कैलेंडर में सबसे जरूरी त्योहारों में से एक है। यह पर्व पवित्र महीने रमजान के अंत का प्रतीक है। ईद-उल-फितर एक बेहद महत्वपूर्ण इस्लामी उत्सव है, जो रमजान पूरा करने में सक्षम बनाने के लिए अल्लाह के प्रति आभार का प्रतीक है। साथ ही यह पर्व रमजान के दौरान विकसित हुई सकारात्मक आदतों की निरंतरता को दर्शाता है। यह पर्व सामुदायिक एकता पर जोर देता है, जकात-उल-फितर के जरिए दान और उदारता को बढ़ावा देता है, क्षमा और मेल-मिलाप को प्रोत्साहित करता है।