सरकार ने उड़ाई अफवाहों की धज्जियां – 2000 रुपए से ऊपर के ट्रांजैक्शन पर कोई GST नहीं

क्या अब UPI ट्रांजैक्शन पर टैक्स देना होगा? सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स में जब से ये चर्चा शुरू हुई है, तब से आम लोगों से लेकर व्यापारियों तक हर कोई परेशान था। लेकिन अब वित्त मंत्रालय ने खुद सामने आकर इन अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है। शुक्रवार को जारी किए गए आधिकारिक बयान में मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि 2,000 रुपए से अधिक के UPI ट्रांजैक्शन पर किसी भी प्रकार का GST नहीं लगाया गया है, और न ही ऐसी कोई योजना है।
अफवाहें निकली 'फेक', सरकार ने दी सफाई
वित्त मंत्रालय ने दो टूक कहा कि UPI ट्रांजैक्शन पर GST लगाने की खबरें पूरी तरह से गलत, बेबुनियाद और भ्रामक हैं। दरअसल, जनवरी 2020 से ही P2M (पर्सन टू मर्चेंट) UPI ट्रांजैक्शन पर MDR (मर्चेंट डिस्काउंट रेट) को शून्य कर दिया गया था। ऐसे में, जब कोई ग्राहक किसी दुकानदार को UPI से पेमेंट करता है, तो उस पर न व्यापारी से शुल्क लिया जाता है और न ग्राहक से टैक्स।
UPI को बढ़ावा देने के लिए सरकार का बड़ा दांव
इतना ही नहीं, केंद्र सरकार ने इस डिजिटल पेमेंट सिस्टम को और मज़बूती देने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है। UPI इंसेंटिव स्कीम को अब एक साल और बढ़ाकर 31 मार्च 2026 तक लागू कर दिया गया है। इस योजना पर सरकार 1,500 करोड़ रुपए खर्च करेगी। यह निर्णय हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया। केंद्रीय आईटी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस स्कीम के तहत रुपे डेबिट कार्ड और BHIM-UPI के जरिए 2,000 रुपए तक के ट्रांजैक्शन करने पर व्यापारियों को 0.15% का इंसेंटिव मिलेगा।
इसका सीधा फायदा छोटे व्यापारियों को मिलेगा और ग्लोबल पेमेंट कंपनियों जैसे वीज़ा और मास्टरकार्ड के दबदबे को चुनौती दी जा सकेगी।
क्या होता है P2M ट्रांजैक्शन?
P2M यानी Person to Merchant ट्रांजैक्शन का मतलब है जब कोई ग्राहक किसी दुकानदार को UPI से भुगतान करता है। जैसे सब्ज़ीवाले से QR कोड स्कैन कर पेमेंट करना या किसी किराना स्टोर पर UPI से बिल चुकाना।
UPI अब न केवल मुफ्त, तेज़ और सुरक्षित है, बल्कि इसमें निवेश के साथ सरकार की नीयत भी साफ है। अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं, क्योंकि डिजिटल इंडिया की ये रीढ़ अब और मजबूत हो रही है।
अगर आप भी सोच रहे थे कि अब हर पेमेंट पर टैक्स कटेगा – तो निश्चिंत रहिए, UPI अभी भी आपके लिए फ्री है, और रहेगा!