Bihar Politics: सुबह सुबह जदयू दफ्तर पहुंचे सीएम नीतीश, हलचल तेज, कल दिल्ली में बीच बैठक से आ गए थे बाहर, खेला होगा?
Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह सुबह जदयू दफ्तर पहुंच गए। सीएम नीतीश बीते दिन दिल्ली से वापस आए हैं। दिल्ली से आते ही सीएम नीतीश एक्शन मोड में दिख रहे हैं।
Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार की सुबह सुबह अचनाक जदयू दफ्तर पहुंच गए। सीएम नीतीश बीती शाम दिल्ली से वापस आए थे। वहीं आज सुबह सुबह सीएम जदयू दफ्तर पहुंच गए। इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा भी मौजूद रहे। जानकारी अनुसार सीएम नीतीश करीब 10 मिनट तक पार्टी दफ्तर में रहे। इस दौरान उन्होंने पार्टी के कार्याकर्ताओं से संवाद भी किया। पार्टी कार्यालय में सीएम नीतीश को लेकर जमकर नारे लगे। सीएम नीतीश का स्वागत कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश से किया। वहीं सीएम नीतीश के अचनाक जदयू दफ्तर पहुंचने सियासी हलचल तेज हो गई। बता दें कि, बीते दिन दिल्ली में भी पीएम मोदी की अध्यक्षता में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ चल रही बैठक को बीच में छोड़कर सीएम नीतीश बाहर आ गए थे।
कल बैठक से बाहर आ गए थे सीएम नीतीश
बता दें कि, सीएम नीतीश 24 मई को दिल्ली दौरे पर गए थे। बीते दिन पीएम मोदी की अध्यक्षता में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय सिन्हा भी बैठक में शामिल हुए। लेकिन सीएम नीतीश कुमार अचानक ही बीच में बैठक छोड़कर निकल गए। वहीं पीएम के साथ हो रही बैठक दोपहर 2:30 बजे तक होनी थी लेकिन सीएम नीतीश के अचानक से बीच मीटिंग से बाहर आने से हर कोई चौंक गया। सीएम नीतीश को छोड़कर शेष एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री पीएम मोदी के साथ अभी भी बैठक में मौजूद थे।
सरकारी आवास लौट गए थे सीएम
बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश बैठक छोड़ अपने सरकारी आवास 6 कामराज लेन वापस चले गए थे। वहीं बाकी मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक चल रही थी। यहां तक कि बिहार के दोनों डिप्टी सीएम अब भी अंदर मौजूद थे लेकिन नीतीश कुमार ने अचानक से मीटिंग से निकलकर सबको चौंका दिया। इसके पहले रविवार सुबह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए गए थे। सीएम नीतीश के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद थे।
जदयू दफ्तर में कार्यकर्ताओं से मिले
वहीं आज सुबह सुबह सीएम नीतीश जदयू कार्यालय पहुंच गए। सीएम नीतीश यहां 10 मिनट तक रुके और पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत की। सीएम नीतीश ने दफ्तर का जायजा भी लिया। वहीं इस दौरान एक कार्यकर्ता सीएम नीतीश से कुछ कहते दिखे सीएम नीतीश ने तुरंत उमेश कुशवाहा को कार्यकर्ता की परेशानी सुनने को कही। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। सीएम नीतीश भी चुनाव को लेकर एक्शन मोड में दिख रहे हैं। सीएम नीतीश जदयू कार्यकर्ताओं को चुनाव में एकजुटता के साथ काम करने का संदेश दे रहे हैं।
पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट