Air Show in Patna: सीएम नीतीश ने लिया एयर शो कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा, 23 अप्रैल को शौर्य दिवस पर पटना के आसमान पर दिखेगा जेट विमानों का करतब
पटना में पहली बार हो रहे एयर शो में वायुसेना के विमानों काहैरतअंगेज करतब 23 अप्रैल को देखने को मिलेगा. आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार सीएम नीतीश ने लिया और अहम निर्देश दिया.

Air Show in Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क जाकर 23 अप्रैल 2025 को आयोजित होनेवाले वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पार्क को पूरी तरह मेंटेन रखें ताकि यहां पर आनेवाले लोगों को सहूलियत हो और वे आनंदित महसूस करें।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने 23 अप्रैल को शौर्य दिवस पर जे०पी० गंगा पथ के पास आयोजित होनेवाले एयर शो कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। एयर शो कार्यक्रम को देखने के लिए सभ्यता द्वार के सामने जे०पी० गंगा पथ पर बैठने की व्यवस्था की जा रही है। यह जगह प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने जे०पी० गंगा पथ अंडरपास से पूरब की तरफ सभ्यता द्वार के नजदीक गंगा नदी के किनारे है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था के बेहतर इंतजाम को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।
ज्ञातव्य है कि पटना में पहली बार 23 अप्रैल को शौर्य दिवस पर सूर्य किरण एरोबैटिक टीम, हॉक-132 जेट विमानों द्वारा आकाश में करतबों का प्रदर्शन करेगी। जे०पी० गंगा पथ पर लगभग एक घंटा का यह भव्य एयर शो होगा।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।