Nitish Kumar son Nishant : सीएम नीतीश के बेटे निशांत के विरोध में लगे पोस्टर, राजनीति में आने के पहले ही खोला मोर्चा, जदयू को खुली चुनौती

Nitish Kumar son Nishant : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में भले अभी तक एंट्री नहीं हुई हो लेकिन उसके पहले ही सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है. बाकायदा निशांत की सियासी पारी शुरू होने का विरोध भी शुरू हो गया है. इसे लेकर पटना में पोस्टर तक लगाए गए हैं. पोस्टर में निशांत की सियासी पारी शुरू होने, उनके इस बार के विधानसभा चुनाव लड़ने जैसे कई संकेत का विरोध किया गया है.
राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीतिक एंट्री के संकेत वाले पोस्टर बीजेपी कार्यालय के बाहर लगाए गए हैं. विरोध वाले पोस्टर कांग्रेस कर्यकर्ता द्वारा लगाया गया है. इसमें नीतीश कुमार को एक तरह से चुनौती दी गई है कि आपका बेटा निशांत अगर राजनीति में आता है उन्हें सफलता नहीं मिलेगी. इसके कारण भी पोस्टर में गिनाए गए हैं.
पोस्टर पर एक तरफ सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार की तस्वीर है तो दूसरी तरफ पोस्टर लगवाने वाले रवि गोल्डन कुमार की तस्वीर है. पोस्टर में दोनों के बीच हरनौत विधानसभा से 2025 में आमने सामने की लड़ाई दिखाई गई है.एक तरफ तीर का निशान है तो दूसरी तरफ कांग्रेस हाथ निशान है. पोस्टर में निशांत कुमार को राजा का बेटा बताया गया है वही रवि गोल्डन कुमार को प्रजा का बेटा कहा गया है.
पोस्टर पर लिखा हुआ है राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा हरनौत की जनता जिसको चाहेगा राजा वही बनेगा. पोस्टर में सबसे ऊपर नीतीश कुमार और निशांत की साथ में तस्वीर है. वही ठीक बगल में राहुल गांधी और रवि गोल्डन की साथ में तस्वीर है.
नरोत्तम की रिपोर्ट