Bihar News: पटना जंक्शन महावीर मंदिर में उतरे कमांडो, 'आतंकी मंसूबों' को नाकाम करने की हुई बड़ी कोशिश

पटना में आतंकी हमलों को नाकाम करने की बड़ी कोशिश के तहत शनिवार को महावीर मंदिर में कमांडों उतरे. एटीएस की टीम ने अपने रेगुलर अभ्यास के तहत यहां आपात स्थिति से निपटने के लिए यह तैयारी की.

Commando in Mahavir Mandir- फोटो : news4nation

Bihar News: पटना के महावीर मंदिर में आतंकी मंसूबों को नाकाम करने की बड़ी कोशिश शनिवार को हुई. कमांडों ने पूरे मंदिर परिसर को अपने कब्जे में लेकर आतंकी हमले को नाकाम करने की सफल कोशिश की. इस दौरान हथियारबंद और अत्याधुनिक उपकरणों से लैस कमांडों ने पटना के सबसे बड़े प्रसिद्ध मंदिर में संभावित आतंकी खतरों को नाकाम करने का सफल अभ्यास किया. 

दरअसल, पटना जंक्शन के बाहर महावीर मंदिर में कमांडों उतरने का कारण एटीएस का रेगुलर अभ्यास रहा. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कैसे पहले से पूरी तरह सजग रहा जाए इसके लिए एटीएस ने अपना रेगुलर अभ्यास किया. हालांकि मंदिर में पूजा करने पहुंचे लोगों ने अपने बीच अचानक से हथियारबंद कमांडों को देखकर हैरानी जताई. मगर कुछ ही समय में यह स्पष्ट हो गया कि यह एक नियमित अभ्यास का हिस्सा जो आतंकी हमले जैसे खतरों से निपटने की तैयारी है. इस दौरान एटीएस कमांडों के जवानों मंदिर के प्रवेश और निकास द्वार सहित उन क्षेत्रों में अपना अभ्यास किया जहां से किसी प्रकार का खतरा हो सकता है. 

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण इन दिनों पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पूर्णिया में एक उच्च स्तरीय बैठक की जिसमें सीमाई जिलों से जुड़े पुलिस अधिकारियों के साथ ही सेना के अधिकारी भी शामिल रहे. नेपाल से लगने वाली भारत की सीमा जो बिहार के कई जिलों से गुजरती है और अन्य सीमांचल के जिलों में कैसे सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो इसे लेकर बैठक में अहम चर्चा हुई. इन सबके बीच पटना में अगर आतंकी हमला होता है और महावीर मंदिर को निशाना बनाया जाता है तो कैसे उससे निपटा जाए उसके लिए एटीएस का रेगुलर अभ्यास किया गया. 

महावीर मंदिर के साथ ही पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन जैसे रेलवे स्टेशन सहित पटना के कई अन्य प्रमुख स्थलों पर भी एटीएस का रेगुलर अभ्यास किया गया है. यह किसी भी आपात स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारी का हिस्सा है. 

रिपोर्ट - अनिल कुमार