'बीजेपी के दबाव में नीतीश सरकार', कांग्रेस के अखिलेश सिंह का बड़ा दावा, गृह मंत्री सम्राट चौधरी से कर दी बड़ी मांग
Bihar News : बिहार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठित नई सरकार में गृह विभाग बीजेपी के खाते में जाने को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रविवार को कहा कि गृह विभाग मिलने के बाद अब सम्राट चौधरी की जिम्मेदारी है कि राज्य में गुंडाराज का पूरी तरह से अंत हो।
उन्होंने उम्मीद जताई कि आम जनता अब बिना डर और भय के जीवन व्यतीत कर सकेगी। अखिलेश सिंह ने कहा कि गृह विभाग का नियंत्रण बीजेपी नेता के पास जाना कानून-व्यवस्था को सख्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे अपराध पर लगाम लगने की उम्मीद है।
जेडीयू–बीजेपी रिश्तों पर तंज
जब उनसे पूछा गया कि क्या जनता दल यूनाइटेड बीजेपी के दबाव में है, तो अखिलेश सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “बीजेपी के दबाव में रहना ही पड़ेगा। बीजेपी बड़ी पार्टी है। केंद्र में भी उन्हीं की सरकार है, इसलिए दबाव में रहेंगे ही।”
बिहार में ‘योगी मॉडल’
उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में सरकार चलाने में योगी मॉडल लागू किए जाने के कई एनडीए नेताओं के दावे पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश की परिस्थितियाँ अलग हैं, इसलिए “बिहार में योगी मॉडल नहीं चल पाएगा, बिहार दूसरा स्टेट है और यूपी दूसरा।” उन्होंने कहा कि बिहार की सामाजिक संरचना, राजनीतिक स्थिति और जमीन-स्तर की परिस्थितियाँ यूपी से काफी भिन्न हैं, इसलिए ऐसे मॉडल को यहां लागू करना आसान नहीं होगा।