Kanhaiya Kumar: बिहार में लाठीमार सरकार! कन्हैया कुमार ने शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों पर की गई कार्रवाई पर की निंदा

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने पटना में शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है और बिहार सरकार पर फर्जी डबल इंजन की लाठीमार सरकार होने का आरोप लगाया है।

Kanhaiya Kumar- फोटो : social media

Congress leader Kanhaiya Kumar: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को एक बार फिर छात्रों पर लाठीचार्ज की घटनाएं सुर्खियों में रहीं। शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-3 के पूरक परिणाम की मांग कर रहे छात्रों पर मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठियां भांजीं, जिससे पूरे प्रदेश में छात्रों के प्रति सरकारी रुख को लेकर आक्रोश फैल गया।

इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि यह ‘फर्जी डबल इंजन’ वाली ‘लाठीमार सरकार’ है, जो बेरोजगारी की जगह लाठी दे रही है।उन्होंने साफ तौर पर मांग की कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच हो और बीपीएससी की ऑडिटिंग कराई जाए, जिससे अनियमितताओं का पर्दाफाश हो।

छात्रों का संघर्ष और राज्य सरकार की संवेदनहीनता

छात्रों की मांग थी कि TRE-3 के पूरक परिणाम जारी किए जाएं ताकि बचे हुए योग्य अभ्यर्थियों को भी नौकरी का अवसर मिल सके। लेकिन मुख्यमंत्री आवास के निकट एकत्र हुए इन छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई से अफरातफरी मच गई, और कई अभ्यर्थी घायल हो गए।कन्हैया कुमार ने कहा यह पहला मौका नहीं है जब अभ्यर्थियों को लाठी से जवाब दिया गया है। राज्य की सरकार संवेदनशील नहीं बल्कि अहंकारी हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को अमानवीय हालात में संघर्ष करना पड़ रहा है, लेकिन जब नौकरी की बारी आती है तो उनके साथ अन्याय और हिंसा होती है।

बेरोजगारी और रिक्त पदों पर गंभीर सवाल

कन्हैया कुमार ने प्रेस वार्ता में राज्य में खाली पदों के आंकड़े पेश करते हुए कहा कि बिहार में लगभग 4 लाख सरकारी पद खाली हैं।अकेले शिक्षा विभाग में 2 लाख से अधिक पद रिक्त हैं।इसके बावजूद सरकार भरती प्रक्रिया में लापरवाही और भेदभाव कर रही है।उन्होंने कहा कि अगर इतने सारे पद खाली हैं, तो सरकार भर्ती प्रक्रिया में देरी क्यों कर रही है? इसके जवाब में उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार नौकरियों की बजाय सिर्फ नौटंकी कर रही है।