Bihar News: डिप्टी सीएम की जनता दरबार में पहुंची कांग्रेस नेता प्रतिमा दास, जमीन का कब्जा छुड़ाने के लिए लगाई फरियाद

Bihar News: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की जनता दरबार में शुक्रवार को कांग्रेस की पूर्व विधायक प्रतिमा दास पहुंची। कांग्रेस नेत्री जमीन से जुड़े एक मामले को लेकर जनता दरबार में पहुंची और अपनी फरीयाद लगाई।

विजय सिन्हा के दरबार में प्रतिमा दास - फोटो : News4nation

Bihar News:  कांग्रेस नेता प्रतिमा दास शुक्रवार को डिप्टी सीएम सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय सिन्हा के जनता दरबार में पहुंची। जहां उन्होंने अपीन जमीन के कब्जे को छुड़ाने के लिए आग्रह किया। उन्होंने डिप्टी सीएम के सामने अपनी फरियाद रखी और वैशाली जिले से जुड़े एक गंभीर जमीन विवाद का मुद्दा उठाया।

विजय सिन्हा के दरबार में कांग्रेस नेत्री 

प्रतिमा दास ने आरोप लगाया कि वैशाली जिले के राजापाकर क्षेत्र में दबंगों द्वारा चार कट्ठा जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में स्थानीय राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आ रही है, जिसके चलते अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है।

जबरन किया गया कब्जा 

प्रतिमा दास ने कहा कि, बहुत दिनों से यह मामला चल रहा है, मुझे परेशान किया जा रहा है। महुआ-हाजीपुर पथ पर मेरा जमीन है और उसे खरीदने के बाद उसपर कब्जा कर लिया गया। न्यायालय में केस फाइनल कर दूसरे पक्ष के लोग आराम से बैठे हैं। कई बार आवेदन देने के बाद भी इस मामले में कार्रवाई नहीं जा रही है। उन्होंने कहा कि, वो निष्पक्ष जांच की मांग करने पहुंची थी। 

कांग्रेस नेत्री की मांग 

वहीं News4Nation से बातचीत में प्रतिमा दास ने साफ शब्दों में कहा कि यदि डिप्टी सीएम विजय सिन्हा उनकी इस समस्या का समाधान कर देते हैं, तभी यह माना जाएगा कि सरकार वास्तव में जनता के हित में काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो फिर ऐसे दावे केवल जुमला साबित होंगे। फिलहाल जनता दरबार में उठे इस मामले के बाद अब सबकी नजरें राजस्व विभाग की कार्रवाई पर टिकी हैं कि जमीन कब्जे के इस आरोप पर आगे क्या कदम उठाए जाते हैं।

पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट