PM Modi Bihar Visit : देश शोक में है, फिर भी प्रधानमंत्री प्रचार कर रहे हैं! आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी के बिहार आगमन पर कांग्रेस-राजद ने भाजपा को घेरा

PM Modi Bihar Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर हैं. वे विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने और एक चुनावी रैली में भाग लेने के लिए मधुबनी का दौरा कर रहे है. उनका यह बिहार आगमन ऐसे समय में हो रहा है जब दो दिन पहले ही कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है. ऐसे में अब कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पीएम मोदी के बिहार दौरे की तीखी आलोचना की है. खासकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर दोनों दलों ने पीएम मोदी और भाजपा को निशाने पर लिया है.
पीएम मोदी के आगमन पर सवाल
प्रधानमंत्री की यात्रा के समय पर सवाल उठाते हुए बिहार कांग्रेस ने एक्स पर लिखा कि हमले के बाद राहुल गांधी अपनी अमेरिका यात्रा बीच में छोड़कर दिल्ली लौट आए, जबकि प्रधानमंत्री ने देश के शोक में होने के बावजूद अपने अभियान की योजनाओं को जारी रखा। बिहार कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी अमेरिका यात्रा बीच में छोड़कर दिल्ली लौट आए हैं। इस बीच, मोदी जी आज बिहार में एक चुनावी रैली करेंगे! देश शोक में है, फिर भी प्रधानमंत्री प्रचार कर रहे हैं!"
अघोषित आपातकाल : राजद
वहीं राजद ने पीएम मोदी की सभा में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी अधिकारियों को राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी करने का दावा करते हुए नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया है. राजद ने लिखा है, पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों की चिता में अभी आग भी नहीं लगी है लेकिन देश के प्रधानमंत्री कल बिहार आकर चुनावी प्रचार और भाषण करेंगे क्योंकि बिहार में इस वर्ष चुनाव है। नीतीश-बीजेपी सरकार BDO, DTO, DM,SP इत्यादि पर भीड़ लाने का अत्यधिक दबाव बना रही है। सरकार के आदेश पर अधिकारी भीड़ जुटाने और लाने के लिए पंच, सरपंच, वार्ड, समिति और मुखिया को डरा-धमका रहे है। उन्हें मधुबनी जाने के लिए बाध्य किया जा रहा है। यह अघोषित आपातकाल है। गरीब राज्यों का पैसा राजनीतिक कार्यक्रम के लिए बहाया जा रहा है।
13,480 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे तथा एक सभा को संबोधित करेंगे। सम्राट चौधरी ने कहा कि 10 लाख परिवारों को आवास की पूर्णता पर 4000 करोड़ ₹ दिये गए, जिसमें बिहार के लाभार्थियों की संख्या 60 फीसद (6.5 लाख परिवार) हैं । इन परिवारों को मकान बनाने के लिए कुल 2600 करोड़ रुपये दिये गए। उन्होंने बताया कि बिहार के 1 लाख ग्रामीण परिवारों को आवास की पूर्णता पर गृह प्रवेश की चाभी दी जाएगी। स्वयं सहायता समूह को बिहार में सामुदायिक निवेश निधि के रूप में 930 करोड रुपए का हस्तांतरण किया जाएगा। 1लाख 124 करोड़ नगर आवास की कुल 1100 करोड़ लाभार्थियों को हस्तांतरित किया जाएग। 54000 नगरीय लाभार्थियों को भी गृह प्रवेश की चाबी दी जाएगी