पटना में फंदे से लटका मिला ठेकेदार का शव, हाल में ही मिला था बुडको का बड़ा टेंडर

Patna - पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र में युवा ठेकेदार का शव पंखे से लटका  हुआ मिला है। जिसके  बाद इलाके में हड़कंप मच गया।  पुलिस   ने मृत ठेकेदार की पहचान चांदमारी निवासी अनिरुद्ध राय के 29 वर्षीय बेटे जय प्रकाश कुमार के रुप में की गई है। परिजनों ने जय प्रकाश की मौत को हत्या बताया है। फिलहाल पुलिस मामल की जांच में जुटी है। 

पटना के दानापुर में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक ठेकेदार का शव पंखे के हुक से लटका मिला। मृतक की पहचान चांदमारी निवासी अनिरुद्ध राय के 29 वर्षीय बेटे जय प्रकाश कुमार के रूप में हुई है। 

परिजन कल से कर रहे थे तलाश

घटना  शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित मुबारकपुर का यह मामला है। जानकारी के अनुसार, जय प्रकाश मुबारकपुर स्थित अपने दूसरे आवास पर अकेले रहते थे और ठेकेदारी का कार्य करते थे। रविवार शाम से परिजन और पड़ोसी उनकी तलाश कर रहे थे। सोमवार को घर के अन्दर उनका शव पंखे के हुक से लटका हुआ देखा गया। घटना की सूचना गाँव में फैलते ही आसपास भारी भीड़ जमा हो गई।

कल दोपहर तक साथ  में था

मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के भाई बिट्टू कुमार ने कहा कि वे रविवार शाम 3 बजे से रात 9:30 बजे तक जय प्रकाश के साथ मुबारकपुर वाले घर पर थे, फिर वे चांदमारी स्थित घर चले गए। सुबह शव मिलने पर उन्हें आशंका हुई कि किसी ने हत्या कर शव को लटका दिया हो। परिजन बिलख रहे हैं और मामले की गहन जांच की मांग कर रहे हैं।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

मामले में शाहपुर थाना प्रभारी मनीष कुमार आनंद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर दानापुर अनुमंडल अस्पताल के लिए भेज दिया गया है। प्रारम्भिक दृष्टि से मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन हत्या की भी संभावना को नकारा नहीं जा सकता। इसलिए एफएसएल टीम को बुलाकर ठोस जांच कराई जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।”

बुडको को मिला था टेंडर

प्राथमिक सूचना के अनुसार, जय प्रकाश ने बुडको से मुबारकपुर सड़क निर्माण का टेंडर लिया था और कार्य छठ पूजा के बाद शुरू होने वाला था। पुलिस ठोस सबूत इकट्ठा करने के लिए पड़ोसी पूछताछ, सीसीटीवी और आसपास के लोगों के बयानों की पड़ताल कर रही है।

शाहपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी ने रात के समय संदिग्ध आवाज-आवाज़ या किसी गैर-संबंधित व्यक्ति को वहां घूमते देखा हो तो वह तुरंत थाने को सूचना दे।