RGI एयरपोर्ट पर तीन फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी, घंटों परेशान हुए यात्री, विमान डायवर्ट
Bomb threats : राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (RGIA) को रविवार देर रात अलग-अलग शहरों से हैदराबाद आने वाली तीन फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इनमें हीथ्रो से ब्रिटिश एयरवेज़ (BA 277), फ्रैंकफर्ट से लुफ्थांसा (LH 752) और कन्नूर से इंडिगो की फ्लाइट 6E 7178 शामिल थीं। ईमेल मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षात्मक उपाय तुरंत शुरू कर दिए गए।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, तीनों विमान सुरक्षित रूप से लैंड कर गए। दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स सोमवार तड़के हैदराबाद पहुंचीं। अधिकारियों ने बताया कि सभी विमानों के लिए स्टैंडर्ड सेफ्टी प्रोटोकॉल लागू किए गए थे, जिसमें एयरक्राफ्ट को अलग करना, यात्रियों और लगेज की विस्तृत स्क्रीनिंग, फायर इंजन को अलर्ट मोड पर रखना और स्निफर डॉग्स की तैनाती शामिल थी।
सूत्रों ने बताया कि पिछले हफ्ते भी RGIA को दुबई-हैदराबाद एमिरेट्स फ्लाइट और इंडिगो की मदीना-हैदराबाद तथा शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट्स को लेकर बम धमकी वाले ईमेल मिले थे। उस दौरान मदीना-हैदराबाद फ्लाइट को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा था।
सुरक्षा एजेंसियां धमकी भरे ईमेल की जांच में जुट गई हैं।