Bihar News : बाढ़ के पंडारक में ग्राहक बनकर आए अपराधियों ने की फायरिंग, दुकानदार को लगी गोली

PATNA : जिले के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत पंडारक थाना क्षेत्र के लेमुआबाद गांव में अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए एक बुजुर्ग दुकानदार को गोली मार दी। घटना उस समय हुई जब तीन अपराधी ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे थे। गोलीबारी की इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।

पैसों के लेनदेन को लेकर शुरू हुआ विवाद

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लेमुआबाद गांव निवासी 65 वर्षीय जवाहर साहब गांव में ही एक जनरल स्टोर चलाते हैं। बुधवार को तीन अज्ञात व्यक्ति उनकी दुकान पर कुछ सामान खरीदने के उद्देश्य से आए। सामान लेने के बाद जब जवाहर साहब ने पैसों की मांग की, तो उनके और ग्राहकों के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि अपराधियों ने हथियार निकाल लिए।

विरोध करने पर दागी गोली, बुजुर्ग हुए घायल

विवाद के दौरान ही अपराधियों ने जवाहर साहब पर फायरिंग कर दी। एक गोली सीधे उनके हाथ में जा लगी, जिससे वे लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचते, अपराधी वहां से फरार होने में कामयाब रहे। ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल दुकानदार को वाहन के जरिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।

हालत गंभीर, पीएमसीएच रेफर

बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों ने जवाहर साहब का प्राथमिक उपचार किया, लेकिन घाव गहरा होने और स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए तत्काल पटना के पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और परिजनों में कोहराम मचा है।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना की सूचना मिलते ही पंडारक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और स्थानीय लोगों से अपराधियों के हुलिए के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह आपसी विवाद का मामला है या लूट के इरादे से आए अपराधियों ने इसे अंजाम दिया है, इसकी हर पहलू से जांच की जा रही है।

गांव में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

दिनदहाड़े एक बुजुर्ग दुकानदार पर हुए इस हमले के बाद स्थानीय ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पुलिस गश्त कम होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की पहचान के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रविशंकर की रिपोर्ट