Bihar News: पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव, युवक के घर पथराव कर दी जान से मारने की धमकी, भारी बवाल

Bihar News: बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। अपराधी एक के बाद एक बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना का है। जहां अपराधियों ने एक युवक के घर पर चढ़कर पथराव किया है।

अपराधियों का आतंक - फोटो : social media

Bihar News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बेखौफ अपराधियों ने पीड़ित परिवार के घर पर जमकर पथराव किया है। पूरी घटना सीसीटावी में कैद हो गई। दरअसल, पूरा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित बिस्कोमॉन कॉलोनी का है। जहां एक घर पर चढ़कर धमकी देने और जमकर पथराव करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि हत्याकांड के नामजद अभियुक्त जो हाल ही में कोर्ट से जमानत पर रिहा हुए हैं उन्हीं के समर्थकों ने पीड़ित परिवार के घर पर धावा बोला और केस वापस लेने की धमकी दी।

आरोपियों ने मचाया तांडव 

इसके बाद घर पर पथराव किया गया। पूरी घटना घर के पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है। उन्होंने आलमगंज थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि 18 अप्रैल 2023 को जमीनी विवाद में प्रॉपर्टी डीलर अर्जुन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस 

इस मामले में मृतक के परिजनों ने मोहल्ले के ही कई लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने नामजद अभियुक्त विजय यादव समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोप है कि जेल से रिहा होने के बाद इन्हीं अभियुक्तों के समर्थकों ने पीड़ित परिवार पर दबाव बनाने के लिए पथराव किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और CCTV फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

पटना से रजनीश की रिपोर्ट