नवरात्रि में गोलीबारी से दहशत फैलाने की अपराधियों की साजिश नाकाम, पूजा पंडाल के पास हथियार लहराते को करायी जेल की यात्रा

Patna - नवरात्रि को लेकर एक ओर पटना पुलिस अलर्ट मोड पर है तो वहीं दूसरी तरफ अपराधी तत्व और असामाजिक तत्वों द्वारा बर्चस्व कायम रखने के लिए दुर्गा पूजा पंडालों में गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर दहशत कायम करने की कोशिश की है । 

ताजा मामला दानापुर थानांतर्गत नारियल घाट तकियापर के पास का है जहां एक व्यक्ति द्वारा पूजा पंडाल के पास हथियार का प्रदर्शन करने एवं फायरिंग करने की सूचना ASP दानापुर शिवम धाकड़ को प्राप्त हुई। जिसके बाद पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह के आदेश पर दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज के नेतृत्व में गठित टीम ने उक्त दहशतगर्द विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक देसी कट्टा 3 जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है।

दूसरी करवाई पश्चिमी क्षेत्र में मिली

पालीगंज अनुमंडल के दुलहिन बाजार थाना क्षेत्र के भरतपुर निवासी मो जहांगीर को पटना पुलिस ने पश्चिमी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है । मोहम्मद जहांगीर सोशल नेटवर्किंग साइट पर हथियार का प्रदर्शन कर रहा था जिसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ और पटना पुलिस की सोशल मीडिया टिम के मिली जानकारी पर मोहम्मद जहांगीर को गिरफ्तार किया गया है इसके निशानदेही पर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हथियार को बरामद किया गया है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट