Patna Crime News: पटना में अपराधियों का तांडव, गाली-गलौज कर दो भाइयों को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप

Patna Crime News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बेखौफ अपराधियों ने दो सगे भाइयों को गोली मार दी है। बताया जा रहा है कि पहले अपराधियों ने गाली गलौज की फिर गोली मार दी।

दो सगे भाइयों को मारी गोली - फोटो : reporter

Patna Crime News: बिहार में अपराधी घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस एक मामले का खुलासा करती कि अपराधी नई घटना को अंजाम दे देते। ताजा मामला एक बार फिर राजधानी पटना का है। जहां अपराधियों ने एक बार फिर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। 

पटना में अपराधियों का तांडव

दरअसल, राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरा मामला मेहंदीगंज स्थित काठ के पूल इलाके का है। जहां आपसी रंजिश में बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा गया है।

शराब के साथ पकड़ाया भाई तो दूसरे भाई ने दो युवकों को मारी गोली

घायल सोनू यादव ने बताया कि काठ के पूल निवासी गुड्डू यादव शराब के साथ पकड़ा गया था। इसी विवाद को लेकर गुड्डू यादव के भाइयों ने गोली चलाई और दो युवकों को निशाना बनाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। 

पटना से रजनीश की रिपोर्ट