SIR Controversy : वोटर वेरिफिकेशन विवाद पर विपक्ष का संसद से EC तक मार्च, राहुल-प्रियंका-अखिलेश समेत कई सांसद हिरासत में

SIR Controversy : वोटर वेरिफिकेशन विवाद पर विपक्ष का संसद से

N4N DESK : वोटर वेरिफिकेशन और चुनाव में वोट चोरी के आरोप को लेकर सोमवार को विपक्ष के करीब 300 सांसदों ने संसद से चुनाव आयोग तक मार्च निकाला। ‘वोट बचाओ’ के बैनर थामे इस मार्च में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव सहित कई विपक्षी नेता शामिल थे। दिल्ली पुलिस ने इंडिया ब्लॉक को अनुमति न मिलने का हवाला देकर मार्च को परिवहन भवन के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। 

इसके बाद अखिलेश यादव बैरिकेड फांदकर आगे बढ़ने की कोशिश करते दिखे, जबकि प्रियंका, डिंपल और अन्य सांसद जमीन पर बैठकर ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे लगाने लगे। पुलिस ने सभी नेताओं को हिरासत में लेकर पार्लियामेंट पुलिस स्टेशन भेज दिया। प्रदर्शन के दौरान TMC सांसद मिताली बाग और महुआ मोइत्रा की तबीयत बिगड़ गई। मिताली बाग बेहोश हो गईं, जबकि महुआ मोइत्रा को साथी सांसदों ने पानी पिलाया और बैनर से हवा की।

इससे पहले, संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ और कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। जब सत्र फिर शुरू हुआ, विपक्षी सांसद सदन में नहीं लौटे।

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को ‘वोट चोरी’ के आरोप पर औपचारिक बयान देने या देश से माफी मांगने का समय अभी भी बाकी बताया है। वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर संसद का समय बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब सरकार महत्वपूर्ण विधेयक पारित करेगी।