Bihar Bandh Today: मतदाता सूची संशोधन पर बंद का जनसैलाब, पूर्णिया, गया और बक्सर की सड़कों पर उभरा लोकतंत्र का प्रतिरोध

Bihar Bandh Today: बिहार बंद के आह्वान पर पूर्णिया, गया और बक्सर की सड़कों पर आमजन, छात्र, किसान, और राजनीतिक कार्यकर्ता लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए उतर पड़े।

मतदाता सूची संशोधन पर बंद का जनसैलाब- फोटो : reporter

पूर्णिया/गया/बक्सर — बिहार की सियासी ज़मीन मंगलवार को जन आंदोलन के उफान से हिल उठी, जब महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद के आह्वान पर पूर्णिया, गया और बक्सर की सड़कों पर आमजन, छात्र, किसान, और राजनीतिक कार्यकर्ता लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए उतर पड़े।

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर उपजे रोष ने सड़कें जाम कर दीं, बाजार बंद करा दिए और ट्रैफिक व्यवस्था ठप कर दी। कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, वामदलों और जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसे “वोटबंदी” की नई साजिश कहते हुए केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ तीखा प्रतिवाद दर्ज कराया।

पूर्णिया में कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव और जाप नेता राजेश यादव ने कहा, "पहले नोटबंदी ने आम आदमी की कमर तोड़ी, अब वोटबंदी से उनके संवैधानिक अधिकारों को छीनने की कोशिश की जा रही है।" उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण को दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और गरीब तबके के खिलाफ सोची-समझी कार्रवाई बताया। इसी दौरान एक गंभीर मरीज को ले जा रहे टोटो को प्रदर्शनकारियों ने रोक लिया, जिसके बाद परिजनों और कार्यकर्ताओं में तनातनी हुई। पुलिस के हस्तक्षेप से मरीज को अस्पताल भेजा जा सका।

गया में भी हालात कुछ कम उथल-पुथल वाले नहीं रहे। सुबह से ही सड़कों पर बैनर-पोस्टर, लाउडस्पीकर और नारेबाज़ी के साथ महागठबंधन समर्थकों ने शहर की मुख्य सड़कों पर नियंत्रण क़ायम कर लिया। दुकानों को जबरन बंद करवाया गया और लोगों से घरों में रहने की अपील से अधिक दबाव बनाया गया।

बक्सर में भी विरोध का स्वर मुखर रहा। बंद समर्थकों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और प्रमुख चौक-चौराहों को बांस-बल्लों से घेरकर आवागमन रोक दिया।

महागठबंधन नेताओं का आरोप था कि चुनाव आयोग निष्पक्षता छोड़ भाजपा के इशारों पर कार्य कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मतदाता पुनरीक्षण को तत्काल प्रभाव से रोका नहीं गया, तो यह आंदोलन सड़कों से संसद तक फैलेगा।

पूर्णिया से अंकित कुमार , गया से मनोज कुमार, बक्सर से संदीप की रिपोर्ट