Bihar police - खेमका और वकील मर्डर में बाद सुपारी किलरों को लेकर पुलिस ने बनाया नया प्लान, कहा - अब नहीं बच पाएंगे

Bihar police - बिहार में सुपारी किलरों पर निगरानी रखने के लिए अलग सेल का गठन किया जा रहा है, जिसका मुख्य काम ऐसा किलरों का डाटा बैंक तैयार करना होगा।

Bihar police - खेमका और वकील मर्डर में बाद सुपारी किलरों को
बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा फैसला- फोटो : अनिल कुमार

Patna - बिहार में हाल के कुछ महीने में सुपारी किलरों द्वारा हत्या के कई मामले सामने आए हैं। हाल में पटना के दो चर्चित मर्डर केस गोपाल खेमका और वकील जितेंद्र मेहता की हत्या में भी सुपारी किलरों की भूमिका सामने आई है। जिसके बाद अब पुलिस मुख्यालय ने सुपारी किलर सेल बनाने का फैसला लिया है।

एडीजी पुलिस मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इसमें बिहार के पिछले कुछ सालों में जितने भी सुपारी किलर पकड़े गए हैं, उनका  हुलिया, एड्रेस सहित अन्य पूरी जानकारी होगी। इससे फायदा यह होगा कि जब भी कोई ऐसी घटना होगी तो अपराधियों की पहचान करने में मदद मिलेगी। हाल में हुई घटनाओं में सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की गिरफ्तारी हुई। ऐसे में फुटेज को देखकर डाटा बैंक से मिलान कर उनकी पहचान की जा सकेगी। जिसमें लगभग 350 अपराधियों के नाम कैटलॉग है।

कोढ़ा   सेल की तर्ज पर करेगा काम

एडीजी ने बताया कि हमलोगों ने कोढ़ा सेल बनाया है। इस गैंग के लोग न सिर्फ बिहार, बल्कि दूसरे राज्यों में फैले हुए हैं। इस गैंग के लोग कटिहार के कोढ़ा प्रखंड के तीन चार गांव से जुड़े  हैं। दूसरे राज्यों में जब भी कोढ़ा गैंग के लोग अपराध करते हैं. तो हम लोगों के पास उनकी तस्वीर पहचान के लिए भेज दी जाती है। चूंकि हमारे पास पहले से उनका डेटा  बैंक है। इसलिए पहचान करने में परेशानी नहीं आती है. 

इस साल 70 से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार

एडीजी ने बताया कि हमारे इंटेलिंजेंस से सिर्फ इस साल कोढ़ा सेल की मदद से बिहार और बाहरी राज्यों में 50 केस को सॉल्व किया है। जिसमें 70 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। इनके पास से 55 लाख से ज्यादा की रकम रिकवर की गई है।

Report - anil kumar