Bihar News: पटना में खौफनाक वारदात, अपार्टमेंट में फांसी के फंदे पर झूलता मिला शव, हड़कंप

Bihar News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से झूलता शव मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची है।

गार्ड ने की खुदखुशी- फोटो : social media

Bihar News:  राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक अपार्टमेंट में युवक ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। बताया जा रहा है कि युवक गार्ड का काम करता था। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान गणेश प्रसाद के रूप में हुई। उम्र 50 वर्ष बताया जा रहा है। मूल रूप से युवक पटना के फतुहा का रहने वाला बताया जा रहा है। 

गार्ड ने की खुदखुशी

पूरा मामला पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र का है। जहां अपार्टमेंट में युवक ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है। मृतक अपार्टमेंट में गार्ड के रूप में कार्यरत था। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। 

जांच में जुटी पुलिस

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। SDPO सचिवालय-1 अनु कुमारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहीं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट