Big Breaking : पटना में बेख़ौफ़ शराब माफिया ने दारोगा पर किया जानलेवा हमला, गंभीर रूप से हुए जख्मी, पुलिस महकमें में मचा हड़कंप
पटना में शराब के धंधे को लेकर छापेमारी करने पहुंचे प्रशिक्षु दारोगा पर असमाजिक तत्वों ने घेराबंदी कर हमला कर दिया। इस हमले में पीएसआई पर उन्होंने ईंट से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में पुलिस आरोपियोंं पर कार्रवाई मं जुट गई

PATNA : पटना में बेख़ौफ़ शराब माफिया ने अगमकुआं थाना के दारोगा पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में प्रशिक्षु दारोगा अमित कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के लिए उन्हें एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना कुम्हारार के मुसहरी इलाके का बताया जा रहा है। जहाँ शराब मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। इसी बीच को इलाके में देख शराब माफिया ने हमला कर दिया। जख्मी दारोगा अमित कुमार 2020 बैच के दारोगा बताये जा रहे है। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुँच गयी है।
मामले में अगमकुआं थाना के थानाध्यक्ष एसके सिंह ने बताया है कि सुबह साढ़े दस बजे के करीब अमित कुमार शराब की सूचना पर कार्रवाई के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन पर हमला कर चोटिल कर दिया। मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और चार लोगों को निरुद्ध किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।