Land For Job Scam: लालू परिवार की बढ़ेगी मुश्किल या मिलेगी राहत ? राबड़ी देवी की याचिका पर आज आएगा फैसला, जानिए पूरा मामला

Land For Job Scam:

आज आएगा फैसला - फोटो : social media

Land For Job Scam:  IRCTC और लैंड फॉर जॉब मामले में आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है। कोर्ट बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की याचिका पर भी अपना फैसला सुनाएगी। कोर्ट ने बीते दिन अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। बता दें कि, राबड़ी देवी ने अपने और परिवार के सदस्यों के खिलाफ चल रहे सीबीआई और ईडी के मामलों को दूसरी अदालत में स्थानांतरित करने की मांग की है। अदालत इस याचिका पर शुक्रवार यानी आज दोपहर दो बजे अपना फैसला सुनाएगी।

अदालत पर निष्पक्ष सुनवाई क भरोसा नहीं 

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश भट्ट की अदालत में राबड़ी देवी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता ने दलील दी कि उन्हें वर्तमान अदालत में निष्पक्ष सुनवाई का भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से न्यायिक कार्यवाही संचालित की गई, वह पक्षपात की ओर इशारा करती है। बचाव पक्ष का आरोप था कि अदालत ने आरोप तय करने का आदेश सुनाने के लिए बिहार विधानसभा चुनाव शुरू होने का इंतजार किया, ताकि इसे चुनाव आचार संहिता से जोड़ा जा सके। अधिवक्ता ने यह भी कहा कि पूरे लालू परिवार को केवल आदेश सुनने के लिए दिल्ली बुलाया गया, जबकि सामान्य तौर पर ऐसे मामलों में आरोपियों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होती।

CBI ने किया याचिका का विरोध

CBI ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि यह फोरम शॉपिंग का प्रयास है, जिसका मकसद न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप करना है। एजेंसी ने दलील दी कि कोई भी आरोपी अदालत को डराने या दबाव में लेने का प्रयास नहीं कर सकता और न ही किसी न्यायिक अधिकारी को इसलिए कमतर आंका जा सकता है, क्योंकि कार्यवाही उनके पक्ष में नहीं जा रही है। सीबीआई ने कहा कि अदालत द्वारा जांच एजेंसी से स्पष्टीकरण मांगना न्यायाधीश का कर्तव्य है।

क्या है मामला

राबड़ी देवी ने न्यायाधीश गोगने की अदालत में लंबित चार मामलों को स्थानांतरित करने की मांग की है। इनमें आईआरसीटीसी घोटाला, कथित जमीन के बदले नौकरी मामला और इनसे जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित कार्यवाही शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि 13 अक्टूबर को इसी अदालत ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ आपराधिक आरोप तय किए थे।